कांस्टेबल से DSP बनीं बबली, IAS और IPS अफसरों ने की तारीफ
आर्थिक तंगी में भी कड़ी मेहनत और लगन से कैसे सफलता पाई जाती है, ये सीखना है तो बिहार की बबली से सीखिए। बिहार पुलिस की कांस्टेबल बबली कुमारी डीएसपी बनेंगी।

आर्थिक तंगी में भी कड़ी मेहनत और लगन से कैसे सफलता पाई जाती है, ये सीखना है तो बिहार की बबली से सीखिए। बिहार पुलिस की कांस्टेबल बबली कुमारी डीएसपी बनेंगी। बेगूसराय जिला बल की महिला कांस्टेबल बबली 66वीं बीपीएससी परीक्षा में चयनित हुई हैं। 208वीं रैंक हासिल कर उन्होंने महिलाओं और उन लोगों के आगे शानदार मिसाल पेश की है जो पैसों की कमी के चलते अपने सपनों को पूरा नहीं कर पाते। आज आईएएस और आईपीएस अफसर बबली की जमकर तारीफें कर रहे हैं। बबली घर चलाने व अपने छोटे बच्चे को संभालने के साथ-साथ बीपीएससी की पढ़ाई के लिए समय निकाल रही थी। लगातार कठिन परिश्रम व लगन से तैयारी करती रहीं। आज वह महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बन गई हैं।
आईएएस अवनीश शरण ने ट्वीट कर कहा, ‘बबली कुमारी ने वर्ष 2015 में बिहार पुलिस में बतौर कांस्टेबल जॉइन किया। वर्तमान में बेगूसराय में तैनात थीं। अपने कर्तव्य निर्वहन के साथ परिवार संभाला, पढ़ाई निरंतर जारी रखी। कठिन परिश्रम और चुनौतियों का सामना कर BPSC परीक्षा उत्तीर्ण की और अब DSP ट्रेनिंग के लिए जा रहीं।’ रिटायर्ड आईपीएस आरके विज ने लिखा, ‘इच्छाशक्ति की जीत हुई, मेहनत रंग लाई। डीएसपी बबली को बधाई, आप दूसरों के लिये प्रेरणा स्रोत हैं।’