बिहार में 6 IPS की तैनाती बदली
बिहार में पदस्थापित 6 आईपीएस पदाधिकारियों की तैनाती इधर से उधर कर दी गई है। सरकार के आदेश के बाद उनके तबादले का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

बिहार में पदस्थापित 6 आईपीएस पदाधिकारियों की तैनाती इधर से उधर कर दी गई है। सरकार के आदेश के बाद उनके तबादले का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इनमें एडीजी से लेकर सिटी एसपी स्तर के पदाधिकारी शामिल हैं। आईपीएस अनिल किशोर यादव को डीजी ट्रेनिंग के पद पर भेज दिया गया है। सीनियर आईपीएस अफसर मलार वीजी को एडीजी कमजोर वर्ग के पद पर पदस्थापित किया गया है। आईपीएस दलजीत सिंह को डीआईजी क्राइम एंड इन्वेस्टिगेशन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
गया के सिटी एसपी राकेश कुमार का तबादला हो गया है। उन्हें विशेष सशस्त्र पुलिस का कमांडेंट बनाया गया है। पटना रेल एसपी प्रमोद कुमार मंडल को मुजफ्फरपुर रेलवे एसपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसके साथ ही मुजफ्फरपुर के रेल एसपी अशोक कुमार प्रसाद को सिटी एसपी गया बनाया गया है।