मजदूर पिता की हुई मौत तो मां ने बकरी पालकर बेटे को बनाया IAS.. UPSC में सफल होकर सबको चौंकाया
Inspiring UPSC Success Story: कहते हैं प्रतिभा किसी चीज की मोहताज नहीं होती। अगर सच्ची लगन हो तो सफलता आपके कदम चूमती है। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है मुजफ्फरपुर के विशाल ने। मजदूर पिता के बेटे विशाल कुमार ने देश की प्रतिष्ठित UPSC परीक्षा में सफलता प्राप्त की। मुजफ्फरपुर के मीनापुर प्रखंड स्थित मकसूदपुर गांव के रहने वाले विशाल ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 484वीं रैंक हासिल की। अब कोई उनकी मिसाल देता है तो कोई उनसे प्रेरणा ले रहा है।
यूपीएससी में सफलता प्राप्त करने वाले विशाल बेहद गरीब घर से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता की साल 2008 में मौत हो गई थी। वे ही मजदूरी करके अपने घर का पालन-पोषण करते थे। उनके जाने के बाद घर के हालात बेहद खराब हो गए थे। इसके बाद विशाल की मां रीना देवी ने बकरी और भैंस पालकर अपने परिवार का भरण पोषण किया। विशाल अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने परिवार और अपने अध्यापक गौरी शंकर प्रसाद को देते हैं। विशाल के अनुसार गौरी शंकर ने मुश्किल हालात में उनकी बहुत मदद की है।
उन्होंने विशाल के पढ़ाई की फीस दी। पैसों की तंगी के समय अपने ही घर में रखा। जब विशाल नौकरी करने लगे थे तब अध्यापक ने ही उन्हें नौकरी छोड़कर यूपीएससी की तैयारी करने को प्रोत्साहित किया। इस दौरान भी अध्यापक गौरी शंकर ने उनकी आर्थिक मदद की। विशाल कुमार के आईएएस की सफलता में उनके शिक्षक का बहुत योगदान रहा है जिन्होंने आर्थिक और मानसिक रूप से सहयोग देते हुए उन्हें पूरे समय आईएएस की पढ़ाई करने के लिए लगा देने को कहा था। इसके बाद विशाल ने अपने प्रथम प्रयास में ही सिविल सेवा परीक्षा पास कर शिक्षकों और परिजनों का नाम रोशन किया।