महज 17 दिन की तैयारी में क्रैक कर डाली UPSC सिविल सेवा परीक्षा, जानें अक्षत कौशल की IPS बनने की कहानी
IPS Akshat Kaushal Success Story: हर साल यूपीएससी की तरफ से सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इस परीक्षा के लिए करीब 10 लाख अभ्यर्थी आवेदन करते हैं, लेकिन उन 10 लाख में मात्र 10 या 15 अभ्यर्थी ही ऐसे होते हैं, जो कोई इतिहास रच जाए। यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी अभ्यर्थी कई सालों तक करते हैं, लेकिन इसके बावजूद वे इस परीक्षा को क्रैक नहीं कर पाते। लेकिन आज हम आपको उन्हीं 10-15 अभ्यर्थियों में से एक ऐसे अभ्यर्थी की सफलता भरी कहानी सुनाएंगे, जिन्होंने महज 17 दिन की तैयारी में ही यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा पास कर डाली थी।
17 दिन यूपीएससी परीक्षा की तैयारी की और IPS बनकर अपना सपना करने वाले आईपीएस अधिकारी का नाम अक्षत कौशल हैं। अक्षत कौशल ने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी साल 2012 से ही शुरू कर दी थी। वह पहली बार साल 2013 में सिविल सेवा की परीक्षा में शामिल हुए थे लेकिन असफल हो गए थे। फिर अक्षत ने इस परीक्षा के लिए और भी ज्यादा मेहनत शुरू कर दी थी। हालांकि, दूसरे प्रयास में भी वह विफल रहे थे। इसी तरह बेहतरीन तैयारी के बावजूद भी वह तीसरे और चौथे प्रयास में भी परीक्षा क्लियर नहीं कर पाए। अक्षत कौशल को लगातार चार बार असफलताओं का सामना करना पड़ा था। ऐसे में उनका निराश होना लाजमी था।
वे इतने हताश और निराश हो गए कि, उनके परिवार वाले किसी अनहोनी के डर से उन्हें अकेले घर से बाहर तक नहीं निकलने देते थे। इसी दौरान एक बार उनकी मुलाकात कुछ दोस्तों से हुई। कुछ देर की इस मुलाकात में दोस्तों द्वारा पास किए गए कॉमेंट अक्षत के दिल में ऐसे चुभे कि उन्होंने अपनी असफलता को भुलाकर फिर से परीक्षा तैयारी में जुट गए। हालांकि, परीक्षा के लिए केवल 17 दिन ही बचे थे। इस दौरान उन्होंने बेजोड़ कोशिश की और चंद दिनों की तैयारी में प्रीलिम्स क्लियर कर लिया। साल 2017 के अपने पांचवें प्रयास में उन्होंने न केवल एग्जाम क्रैक किया बल्कि 55वीं रैंक हासिल कर आईपीएस बनें।