डेप्युटेशन पर जाने से क्यों कतरा रहे IPS, CBI-IB में खाली हैं तमाम पद

क्या अखिल भारतीय सेवा में प्रतिनियुक्ति पर जाने वाले आला-अफसरों का ‘टोटा’ पड़ा हुआ है? केंद्रीय गृह मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 18 जुलाई, 2022 तक 17 केंद्रीय संगठनों में आईपीएस अधिकारियों के 263 पद रिक्त हैं.

क्या अखिल भारतीय सेवा में प्रतिनियुक्ति पर जाने वाले आला-अफसरों का ‘टोटा’ पड़ा हुआ है? केंद्रीय गृह मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 18 जुलाई, 2022 तक 17 केंद्रीय संगठनों में आईपीएस अधिकारियों के 263 पद रिक्त हैं. इन पदों को भरने के लिए बाकायदा विज्ञापन भी वक्त-वक्त पर दिए जाते हैं, ताकि किसी भी बहाने से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए आवेदन करने से कहीं कोई संबंधित अफसर बाकी न रह जाए. इस सबके चलते सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहा है अखिल भारतीय सेवाओं से जुड़े महकमे और उनका कामकाज. हालत यह है कि कुछ समय पहले जब केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए आईपीएस अफसरों के पद भरने संबंधी वेकेंसी निकाली गई तो, उसमें से भारतीय पुलिस सेवा के महज 3 अफसरों ने स्वेच्छा से आवेदन किया. यह अफसर भी पुलिस अधीक्षक स्तर के हैं. जबकि केंद्र सरकार को जरूरत इनसे भी ऊंचे पदों पर आईपीएस अधिकारियों की है.

जिन 17 केंद्रीय संगठनों में यह पद खाली हैं उनमें सीबीआई, केंद्रीय सशत्र पुलिस बल और खुफिया विभाग भी शामिल बताए जाते हैं. जानकारी के लिए बताना यह भी जरूरी है कि केंद्रीय पुलिस संगठनों में हुकूमत ने पहले से ही 656 पद सृजित कर रखे हैं. इनमें से ही 263 पद हाल-फिलहाल खाली पड़े बताए जाते हैं. देश भर में अगर आईपीएस अफसरों के स्वीकृत/सृजित पदों की संख्या की बात करें तो यह 4900 के करीब है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *