UP के IPS ने किया ये शानदार काम, UPSC की तैयारी करने वालों के लिए बनाई यह खूबसूरत लाइब्रेरी

IPS Shakti Mohan Awasthi Motivational Story: देश की सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा पास करने वाले आईएएस व आईपीएस जैसे उच्‍च पदों पर पहुंचते हैं। इसके बाद ज्‍यादातर अफसर अपने सरकारी कामकाज में व्‍यस्‍त हो जाते हैं, मगर इस मामले में आईपीएस अधिकारी शक्ति मोहन अवस्‍थी ने शानदार कदम उठाया है। जिसके लिए वह आजकल चर्चाओं में हैं। शक्ति ने दिल्ली में राजेंद्र नगर की क्यूबिकल्स लाइब्रेरी से प्रेरित होकर आजमगढ़ में इसी तरह की एक लाइब्रेरी स्थापित की है। जिसमें सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे युवा पुलिसकर्मी या पुलिस वालों के बच्चे पढ़ सकते हैं। आईपीएस शक्ति मोहन अवस्‍थी के इस कदम की हर तरफ तारीफ हो रही है।

आपको बता दें कि शक्ति अवस्थी गौतमबुद्ध नगर आने से पहले आजमगढ़ में बतौर एडिशनल सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (एएसपी) तैनात थे। शक्ति ने वहां के पुलिस कप्तान की मदद से लाइब्रेरी तैयार करवाई। पिछले सप्ताह आजमगढ़ में यह लाइब्रेरी उपयोग के लिए खोल दी गई है। लाइब्रेरी में तमाम तरह की किताबें उपलब्धशक्ति मोहन अवस्थी उत्तर प्रदेश कैडर में साल 2019 बैच के आईपीएस अफसर हैं और अभी नोएडा में बतौर एडिशनल डीसीपी काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया, “राजेंद्र नगर की लाइब्रेरीज में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र घंटों आराम से पढ़ सकते हैं। इसी तरह की लाइब्रेरी आजमगढ़ में स्थापित की गई है। लाइब्रेरी में 24 घंटे इंटरनेट की सुविधा है।

इस लाइब्रेरी में एक साथ 58 लोग बैठकर अध्ययन कर सकते हैं। लाइब्रेरी में समाचार पत्र, मैगजीन, किताबें और प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़ी किताबों के नए संस्करण उपलब्ध करवाए गए हैं। इसके अलावा पुलिस रेगुलेशंस एक्ट, एविडेंस एक्ट, आईपीसी-सीआरपीसी और इन्वेस्टिगेशन में काम आने वाली किताबें भी शामिल की गई हैं।” उल्‍लेखनीय है कि शक्ति मोहन अवस्‍थी तीसरे प्रयास में आईपीएस बने। इन्‍होंने यूपीएससी में 154वीं रैंक हासिल की थी। उन्होंने बताया आजमगढ़ पुलिस लाइन में लाइब्रेरी स्थापित करने में केवल ढाई लाख रुपए का खर्च आया है। यह धनराशि उत्तर प्रदेश सरकार ने डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत उपलब्ध करवाई है। लाइब्रेरी पिछले सप्ताह शुरू हो गई है। रोजाना 15-20 युवक पढ़ने आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *