2019 बैच की IPS अधिकारी प्रीति यादव को मिला DCP महिला सुरक्षा का प्रभार

Noida News: 2019 बैच की आईपीएस अधिकारी प्रीति यादव की हाल ही में पोस्टिंग कमिश्नरेट में की गई थीं। उन्हें पुलिस लाइन की जिम्मेदारी दी गई थी। तेजतर्रार अधिकारियों में शुमार प्रीति यादव को अब डीसीपी महिला सुरक्षा की कमान सौंपी गई है। 22 फरवरी को यूपी सरकार की ओर से आईपीएस अधिकारियों के तबादले की सूची में उनका नाम था। आईपीएस प्रीति यादव को अब नोएडा में अहम जिम्मेदारियां दी गई हैं। बता दे, प्रीति के पिता आईजीपी की सिक्योरिटी में तैनात थे। तभी से उनके मन में ये बात घर कर गई कि उन्हें आईजीपी की तरह ही एक बड़ा अफसर बनना है उसके बाद उन्होंने किसी और फील्ड के बारे में सोचा ही नहीं। प्रीति यादव को घूमने का भी शौक है। नई चीजों के बारे में जानना और लोगों को उसके बारे में बताने में उन्हें मजा आता है। सहारपुर में एएसपी रहने के दौरान उन्होंने महिलाओं की जागरूकता पर खूब जोर दिया। वे महिलाओं को बोलने की बात करती हैं। अपराध को दबाने और छुपाने को भी वे अपराध बताती हैं। उनकी बातों से कनेक्ट करती थीं। वहां उनकी इमेज काफी बेहतर बनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *