खुलेआम घूस लेते कैमरे में कैद हुआ लेखपाल, DM ने किया निलंबित..जानिए कौन हैं IAS दिव्या मित्तल

DM Suspends Lekhpal: यूपी के मिर्जापुर में एक रिश्वतखोर लेखपाल घूस लेते हुए कैमरे में कैद हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी मड़िहान ने रिश्वत लेने के आरोपी लेखपाल को निलंबित कर दिया। वह महिला अफसर जिसने लेखपाल को गलती करने पर तुरंत सस्पेंड कर दिया। वह IAS अफसर दिव्या मित्तल। आईएएस महिला अधिकारी दिव्या मित्तल अपने कामों को जल्द से जल्द निपटाने के लिए जानी जाती है। वह वर्तमान में मिर्जापुर जिले की डीएम हैं। इससे पहले वह संत कबीर नगर की डीएम भी रह चुकी हैं।

दिव्या मित्तल उत्तर प्रदेश कैडर की आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने 2013 में यूपीएससी परीक्षा पास की। आईएएस दिव्या मित्तल का जीवन अपने आप में एक मोटिवेशनल स्टोरी है। भारतीय प्रशासनिक सेवा में शामिल होने से पहले, उन्होंने लंदन में नौकरी की थी। हालांकि, उन्होंने नौकरी छोड़ दी, भारत वापस आ गईं और देश की सेवा करने का फैसला किया। आईएएस दिव्या मित्तल कई बड़े पदों पर रह चुकी हैं, जिनमें कुलपति, बरेली विकास प्राधिकरण, संयुक्त एमडी, यूपीएसआईडीए, सीडीओ, गोंडा और एसडीएम मवाना (मेरठ), मेरठ और सिधौली (सीतापुर)।

दिव्या ने जब पहली बार यूपीएससी का एग्जाम दिया था तब उन्होंने एग्जाम तो क्लियर कर लिया लेकिन आईएएस का पद नहीं मिला। पहली बार उन्हें आईपीएस का पद मिला था। इसके बाद उन्होंने फिर एग्जाम दिया और आईएएस अफसर बन गईं। दिव्या आईआईएम बैंगलोर से एमबीए हैं और उन्होंने आईआईटी दिल्ली से बीटेक किया है। उन्हें आईएएस बनने की प्रेरणा उनके पति गगनदीप सिंह से मिली। दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक को क्रैक करने के लिए न तो गगन दीप सिंह और न ही दिव्या मित्तल ने कभी कोई कोचिंग ली। गंगनदीप ने 2011 में क्वालिफाई किया और दिव्या ने 2013 में। दोनों यूपी कैडर में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *