UPPSC SDM Story: तीन साल तक स्मार्टफोन से बनाई दूरी, अब लेखपाल का बेटा बना SDM

Ankit Verma Success Story: यूपीपीसीएस परीक्षा के परिणाम आ चुके हैं। टॉप टेन में एक तरफ बेटियों ने बाजी मारी है, तो बेटों ने सफलता पाने के लिए कुछ कम स्ट्रगल और त्याग नहीं किया है। दरअसल, यूपी के सुल्तानपुर के 3 छात्रों ने इस प्रतियोगी परीक्षा में अपना परचम लहराया है। सुल्तानपुर जिले के अंकित वर्मा ने इस परीक्षा में 29वीं रैंक हासिल की है और उनका चयन SDM पद के लिए हुआ है। अंकित जब UPPSC PCS परीक्षा की तैयारी कर रहे थे तब उन्होंने 5 सालों तक सोशल मीडिया से दूरियां बना ली थी। उन्होंने 2017 से 2020 तक स्मार्टफोन का एकदम यूज भी नहीं किया। इनके पिता लेखपाल हैं और वह भी अधिकारी बनना चाहते थे लेकिन हालात ने साथ नहीं दिया था। लेकिन बेटे को अधिकारी बनते देख बहुत खुश हैं।

अंकित वर्मा ने पांचवें प्रयास में एग्जाम क्रैक किया है। उन्होंने उप जिलाधिकारी के पद पर सफलता हासिल की है। जानकारी के मुताबिक अंकित ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा महर्षि विद्या मंदिर पूरी की। दरअसल, अंकित वर्मा ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान दुर्गापुर पश्चिम बंगाल से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद अंकित एक निजी कंपनी में अधिकारी के पद पर भी चयनित हुए, लेकिन उन्होंने पीसीएस ऑफिसर बनने की चाह नहीं छोड़ी। इसके बाद अंकित ने नौकरी छोड़ दी और तैयारी में जुट गए। वह दिल्ली में रहकर कोचिंग कर रहे थे। उन्होंने बताया कि वो प्रतिदिन लगभग 7 से 8 घंटे पढ़ाई करते थे। वहीं, अंकित ने भी अपनी सफलता के पीछे की कहानी बताई।

अंकित वर्मा ने बताया कि साल 2017 से 2020 तक उन्होंने स्मार्टफोन को हाथ तक नहीं किया। तैयारी के लिए उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बना ली। बता दें कि इस बात का पता इससे चलता है कि 5 साल से उन्होंने अपनी फेसबुक प्रोफाइल फोटो भी नहीं बदली। उन्होंने बताया कि उप जिलाधिकारी बनने पर लोग उन्हें लगातार बधाइयां दे रहे हैं। इस दौरान उन्होंने एक्जाम क्रैक करने की तैयारी में जुटे छात्रों को भी संदेश दिया। उन्होंने कहा कि ईमानदारी के साथ कठिन परिश्रम करते रहें, लेकिन मूल्यों के प्रति निष्ठा रखें. सफलता जरूर मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *