अलीगढ़ में भाजपा नेता और एसपी सिटी के बीच जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं, IPS से बदसलूकी का वीडियो वायरल
अलीगढ़ के एक बीजेपी नेता का दबंगई भरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में भाजपा नेता एक IPS अधिकारी से अभ्रदता करते हुए नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं भाजपा ने कहा एसपी से कहा कि तुम क्या कर लोगे तुम्हारी बुद्धी खराब हो गई है। वीडियो में भाजपा नेता द्वारा अलीगढ़ के एसपी सिटी से अभद्रता कर रहे है। मिली जानकारी के अनुसार, अलीगढ़ जिले के थाना देहली गेट इलाके में रविवार को पूर्व मेयर शकुंतला भारती के नेतृत्व में प्रदर्शन हो रहा था। प्रदर्शनकारी रोरावर के विवादित कब्रिस्तान पर अवैध कब्जा को लेकर दर्ज मुकदमे में आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में घेराव कर रहे थे।
इसी दौरान आईपीएस अधिकारी एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत कई थाना पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शांति व्यवस्था बनाने की अपील कर रहे थे। आरोप है कि थाने के गेट पर डटे हुए बीजेपी नेताओं की भीड़ में आकर बीजेपी नेता अनुसूचित मोर्चा महामंत्री राकेश सहाय एसपी सिटी के साथ बदसलूकी करने लगे। दोनों के बीच इस कदर नोकझोंक हुई कि बीजेपी नेता से यहां तक कह दिया कि ‘तुम्हारी बुद्धि खराब हो गई है। पुलिस ने अपनी किरकिरी होते देख इस मामले में कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया। हालांकि अन्य मामले में पुलिस ने राकेश सहाय के विरुद्ध धोखाधड़ी, गालीगलौज व धमकी देने के एक अन्य प्रकरण में महुआखेड़ा थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।