इस महिला IPS की सॉफ्ट पुलिसिंग से खत्म हुआ अवैध शराब का कारोबार
आईपीएस अधिकारी तेजस्वी सतपुते को अक्टूबर 2020 में सोलापुर में पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनात किया गया… सात साल पहले एक युवा आईपीएस के रूप में उन्होंने इस क्षेत्र में दो हफ्ते से अधिक समय बिताया था
आईपीएस अधिकारी तेजस्वी सतपुते को अक्टूबर 2020 में सोलापुर में पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनात किया गया… सात साल पहले एक युवा आईपीएस के रूप में उन्होंने इस क्षेत्र में दो हफ्ते से अधिक समय बिताया था… इसी दौरान उन्होंने अवैध शराब के निर्माण वाले स्थानों की पहचान की थी। जब तक तेजस्वी सतपुते की तैनाती एसपी सोलापुर के रूप में हुई तबतक इस क्षेत्र ने राज्य के करीब नौ जिलों में शराब के प्राथमिक आपूर्तिकर्ता के रूप में प्रतिष्ठा हासिल कर ली थी।
तेजस्वी ने अपनी पोस्टिंग के पहले कुछ महीनों में ही ये पता लगा लिया था कि ये अवैध कारोबार किस हद तक फैला था… सितंबर 2021 में तेजस्वी सतपुते ने ऑपरेशन परिवर्तन शुरू किया। इसमें सॉफ्ट पुलिसिंग जैसे परामर्श को एक योजना के साथ जोड़ा गया। पुलिस जिले में हाथ भट्टियों या हाथ से चलने वाली अवैध शराब की भट्टियों पर नकेल कसने के लिए तैयार हो गई।