उत्तराखंड में तबादलों की बारिश, कई IAS-IPS हुए इधर से उधर, ये रही लिस्ट

उत्तराखंड में देर रात एक बड़ी खबर आई। आईएएस और पीसीएस अफसरों के बंपर तबादले किए गए हैं। कुल मिलाकर 23 आईएएस पीसीएस अफसरों के तबादले हुए हैं

उत्तराखंड में देर रात एक बड़ी खबर आई। आईएएस और पीसीएस अफसरों के बंपर तबादले किए गए हैं। कुल मिलाकर 23 आईएएस पीसीएस अफसरों के तबादले हुए हैं। हम आपको पूरी लिस्ट दिखा रहे हैं।

आईएएस आनंद वर्धन से अपर मुख्य सचिव राजस्व का कार्यभार वापस ले लिया गया है।
आईएएस शैलेश बगोली से सचिव कृषि एवं कृषक कल्याण का पदभार वापस ले लिया गया है।
आईएएस बीवीआरसी पुरुषोत्तम को सचिव कृषि एवं कृषक कल्याण की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।
आईएएस सचिन से सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले तथा आयुक्त खाद्य की जिम्मेदारी वापस ली गई है। उन्हें सचिव राजस्व की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।
आईएएस बृजेश कुमार संत से उपाध्यक्ष मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी वापस ली गई है। उन्हें सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।
आईएएस जितेंद्र कुमार चौधरी से प्रभारी सचिव राजस्व की जिम्मेदारी वापस ली गई है। उन्हें प्रभारी सचिव शहरी विकास की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।
देहरादून की जिलाधिकारी को मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।
आईएएस रणवीर सिंह चौहान से अपर सचिव सूचना तथा महानिदेशक सूचना की जिम्मेदारी वापस ली गई है।
आईएएस सविन बंसल को अपर सचिव आपदा प्रबंधन तथा परियोजना प्रबंधन की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।
आईएएस रविंद्र सिंह से सचिव लोक सेवा आयोग हरिद्वार की जिम्मेदारी वापस ली गई है। उन्हें अपर सचिव कार्मिक एवं सतर्कता समाज कल्याण तथा आयुक्त निशक्तजन की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।
आईएएस मेहरबान सिंह बिष्ट से सचिव मानवाधिकार आयोग की जिम्मेदारी वापस ली गई है। उन्हें अपर सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले तथा आयुक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।

आईएएस बंशीधर तिवारी को अपर सचिव सूचना तथा महानिदेशक सूचना की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।
पीसीएस गिरधारी सिंह रावत से अपर सचिव युवा कल्याण खेल निदेशक युवा कल्याण तथा निदेशक खेल की जिम्मेदारी वापस ली गई है। उन्हें सचिव लोक सेवा आयोग हरिद्वार की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।
आईआरएस जितेंद्र कुमार सोनकर से अपर सचिव आपदा प्रबंधन की जिम्मेदारी वापस ली गई है। उन्हें अपर सचिव युवा कल्याण खेल निदेशक युवा कल्याण तथा निदेशक खेल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
पीसीएस प्रताप सिंह शाह से अपर सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले तथा अपर आयुक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले की जिम्मेदारी वापस ली गई है।
पीसीएस चंद्र सिंह धर्मशक्तु से अपर सचिव समाज कल्याण तथा आयुक्त निशक्तजन की जिम्मेदारी वापस ली गई है।
मदन मोहन सेमवाल से अपर सचिव मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी वापस ली गई है।
पीसीएस अरविंद कुमार पांडेय को सचिव मानवाधिकार आयोग की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।
पीसीएस कृष्ण कुमार मिश्र से अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी देहरादून की जिम्मेदारी वापस ली गई है। पीसीएस श्याम सिंह राणा से महाप्रबंधक उत्तराखंड परिवहन निगम का अतिरिक्त प्रभार वापस लिया गया है। उन्हें अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी देहरादून का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
पीसीएस डॉक्टर शिव कुमार बरनवाल से अधिशासी निदेशक चीनी मिल डोईवाला की जिम्मेदारी वापस ली गई है।
पीसीएस अधिकारी मनीष बिष्ट से उप जिलाधिकारी चंपावत की जिम्मेदारी वापस ली गई है। उन्हें उप जिलाधिकारी उधम सिंह नगर तथा क्षेत्रीय प्रबंधक सिडकुल पंतनगर की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *