कहानी उस अमित रावत की जिसे सनी देवल ने बना दिया IPS !
बड़े-बुजुर्गों ने सही ही कहा है… जो तूफानों में पलता है… वही दुनिया बदलता है… जिनके इरादे मजबूद होते हैं… वही इतिहास रचते हैं…
बड़े-बुजुर्गों ने सही ही कहा है… जो तूफानों में पलता है… वही दुनिया बदलता है… जिनके इरादे मजबूद होते हैं… वही इतिहास रचते हैं… ऐसी ही कहानी है मनोज रावत की… जिन्होंने कॉन्सटेबल के पद से अपनी नौकरी की शुरुआत की और अंत में अपनी कड़ी मेहनत की बदौलत आईपीएस ऑफिसर के पद तक पहुंच गए… मनोज ने आईपीएस ऑफिसर बनने का सपना बॉलीवुड स्टार सनी देओल से प्रेरित होकर देखा था… मनोज की सफलता की कहानी बड़ी ही मजेदार और प्रेरणादायक है… यूपीएससी एग्जाम की तैयारी कर रहे हर एक अभ्यर्थी को ये कहानी जरूर देखनी चाहिए… मनोज राजस्थान के जयपुर में स्थित एक गांव श्यामपुरा के रहने वाले हैं… उनके पिता जी एक प्राइवेट टीचर थे… और उनकी मां हाउसवाइफ हैं… बता दें कि मनोज तीन भाई-बहनों में से सबसे बड़े हैं… मनोज के घर की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने की वजह से उन्हें बहुत ही कम उम्र में घर की जिम्मेदारियां संभालनी पड़ गई थी… साल 2008 में मनोज के पिता की नौकरी चले जाने के बाद पूरे घर की जिम्मेदारियों का भार मनोज के कंधों पर आ गया था।
घर की जिम्मेदारियों को देखते हुए मनोज ने कॉन्स्टेबल के पद पर निकली हुई नौकरी के लिए आवेदन कर दिया… उन्हें इस नौकरी के लिए काफी मेहनत की और अपने दूसरे प्रयास में ही ये नौकरी पा ली… मनोज महज 19 साल की उम्र में राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल यानि की सिपाही के पद पर नौकरी करने लगे… मनोज नौकरी के साथ-साथ पॉलिटिकल साइंस में एमए की पढ़ाई भी करते रहे और साल 2013 में कोर्ट में क्लर्क की नौकरी मिलने पर उन्होंने कॉन्स्टेबल के पद से इस्तीफा दे दिया।
अब कोर्ट में नौकरी करने के साथ-साथ मनोज ने आईपीएस बनने के लिए सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी… तैयारी के दौरान मनोज को सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) में नौकरी करने का मौका भी मिला था… लेकिन मनोज ने अब ये निश्चय कर लिया था कि उन्हें अब केवल आईपीएस ऑफिसर ही बनना है… जिसकी वजह से उन्होंने ये नौकरी भी ठुकरा दी थी। मनोज ने साल 2014 और 2015 में यूपीएससी की प्री परीक्षा पास कर ली… लेकिन मेन्स में अटक गए… हालांकि, उन्होंने साल 2017 में यूपीएससी परीक्षा पास कर ली… उन्हें आईआरएस (IRS) का पद सौंपा गया… इसलिए उन्होंने अपनी यूपीएससी परीक्षा की तैयारी जारी रखी और आखिरकार साल 2019 में उनका चयन आईपीएस ऑफिसर के पद पर हो गया।
ऐसा कहा जाता है कि इंसान जीवन में सफल होने के लिए किसी भी व्यक्ति या फिर किसी भी घटना से प्रेरणा ले सकता है… ठीक उसी तरह मनोज ने बचपन में बॉलीवुड स्टार सनी देओल की मूवी ‘इंडियन’ देखी थी… जिसमें उन्होंने एक आईपीएस ऑफिसर का किरदार निभाया था… उसी मूवी को देखकर मनोज ने बड़े होकर आईपीएस ऑफिसर बनने का फैसला किया था… अपनी कड़ी मेहनत और लगन की बदौलत मनोज रावत आईपीएस अधिकारी बने