केंद्र सरकार ने IPS मुकेश गुप्ता का निलंबन खत्म किया
केंद्र सरकार ने आईपीएस मुकेश गुप्ता को बड़ी राहत देते हुए उनका निलंबन खत्म कर दिया है.
केंद्र सरकार ने आईपीएस मुकेश गुप्ता को बड़ी राहत देते हुए उनका निलंबन खत्म कर दिया है. मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है. बता दें कि आईपीएस मुकेश गुप्ता साल 2019 से निलंबित चल रहे थे. दरअसल आईपीएस मुकेश गुप्ता पर चर्चित नान घोटाले में फर्जीवाड़े और फोन टैपिंग के आरोप लगे थे.
बता दें कि नान घोटाले का खुलासा होने और इसमें आईपीएस मुकेश गुप्ता की कथित संलिप्तता सामने आने के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था. हालांकि इस फैसले के खिलाफ आईपीएस मुकेश गुप्ता सुप्रीम कोर्ट और कैट भी गए. बीती 17 अगस्त को आईपीएस मुकेश गुप्ता ने गृह विभाग में सस्पेंशन खत्म करने का आवेदन दिया था. जिस पर गृह विभाग ने राहत देते हुए मुकेश गुप्ता के निलंबन को खत्म कर दिया है.