कौन हैं IPS नवजोत, लोग देते हैं मॉडलिंग की सलाह
आज हम आपको जिस आईपीएस के बारे में बताने जा रहे हैं उनकी खूबसूरती ही उनकी पहचान है… लुक और फिगर ऐसा कि फिल्मी दुनिया की अच्छी अच्छी हिरोइनें भी इनके आगे फेल नजर आती हैं… तस्वीरों में किसी परी सी दिखने वाली इस आईपीएस से अपराधी थर्र-थर्र कांपते हैं
आज हम आपको जिस आईपीएस के बारे में बताने जा रहे हैं उनकी खूबसूरती ही उनकी पहचान है… लुक और फिगर ऐसा कि फिल्मी दुनिया की अच्छी अच्छी हिरोइनें भी इनके आगे फेल नजर आती हैं… तस्वीरों में किसी परी सी दिखने वाली इस आईपीएस से अपराधी थर्र-थर्र कांपते हैं… यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास कर आईएएस और आईपीएस अफसर बनने वाली बहुत सी युवतियां टैलेंट के साथ-साथ अपनी खूबसूरती के चलते भी सोशल मीडिया पर चर्चित रहती हैं…
सोशल मीडिया पर इनकी फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त रहती है… ऐसा ही एक नाम है आईपीएस अफसर डॉ. नवजोत सिमी… बिहार कैडर की आईपीएस अधिकारी नवजोत के इंस्टाग्राम पर 12 लाख से ज्यादा फोलोवर्स हैं… वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनकी तस्वीरों को काफी पसंद किया जाता हैं… सोशल मीडिया पर बहुत से यूजर तो उनकी फोटोज देखकर उन्हें मॉडलिंग करने की सलाह दे देते हैं… नवजोत यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2018
क्रैक कर आईपीएस बनी थीं…
चलिए अब आपको बताते हैं आईपीएस नवजोत की पूरी कहानी… पंजाब के गुरदासपुर जिले की रहने वाली नवजोत डॉक्टरी के पेशे से सिविल सर्विसेज में आईं… उन्होंने 5वीं क्लास तक गांव के स्कूल से पंजाबी मीडियम से पढ़ाई की… उनके पिता बैंक में काम करते थे और मां हाउसवाइफ थी… छठी क्लास से 12वीं तक उन्होंने गुरदासपुर शहर के स्कूल से पढ़ाई की… स्कूल के दिनों में नवजोत डॉक्टर बनकर जनता की सेवा करना चाहती थी… लेकिन मेडिकल प्रवेश परीक्षा
पीएमटी जिसे अब नीट के नाम से जानते हैं… में कम रैंक होने के चलते उन्हें एमबीबीएस में एडमिशन नहीं मिला… एक साल ड्रॉप करके तैयारी करने की बजाए उन्होंने बीडीएस करके डेंटिस्ट बनने का फैसला लिया… पैसों की तंगी की वजह से नवजोत एमडीएस का कोर्स नहीं कर सकीं… तब उन्होंने कुछ जानकारों की सलाह लेकर यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करनी शुरू की… जैसे जैसे सिविल सर्विसेज को जाना, दिलचस्पी बढ़ती गई… फिर उन्होंने दिल्ली
जाकर कोचिंग ली… यूपीएससी की तैयारी के दौरान नवजोत ने पंजाब पीसीएस का एग्जाम भी दिया और उसे क्लियर किया… लेकिन उनकी किस्मत में मंजिल कुछ और ही लिखी थी… पंजाब पीसीएस में उन्हें एक्साइज टेक्सेशन ऑफिसर का पद मिला… लेकिन पीसीएस भर्ती का मामला कोर्ट में लटक गया था तो उन्हें यूपीएससी की तैयारी का और समय मिल गया… साल 2016 में नवजोत सिविल सेवा परीक्षा के इंटरव्यू तक पहुंची लेकिन फाइनल सेलेक्शन नहीं हो सका…
इसके बाद 2017 में आखिरकार फाइनल सेलेक्शन हुआ… 735वीं रैंक मिली और बिहार कैडर… आपको बता दें कि नवजोत के पति भी एक IAS अफसर हैं… नवजोत ने साल 2020 में वेस्ट बंगाल कैडर के IAS अधिकारी तुषार सिंगला से मैरिज रजिस्ट्रार ऑफिस में शादी की… पंजाब के ही बरनाला के रहने वाले तुषार ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2015 में 86वीं रैंक हासिल की थी… तो ये थी अपनी खूबसूरती को लेकर चर्चा में रहने वाली खूबसूरत आईपीएस नवजोत
सिमी की कहानी