झारखंडः नए डीजीपी की तलाश में केंद्र भेजे गए 6 वरिष्ठ IPS के नाम
झारखंड सरकार ने नये पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) की बहाली को लेकर औपचारिकताएं शुरू कर दी है. राज्य सरकार की तरफ से डीजी पैनल के अधिकारियों के छह नाम केंद्रीय लोक सेवा आयोग को भेजे गये हैं.
झारखंड सरकार ने नये पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) की बहाली को लेकर औपचारिकताएं शुरू कर दी है. राज्य सरकार की तरफ से डीजी पैनल के अधिकारियों के छह नाम केंद्रीय लोक सेवा आयोग को भेजे गये हैं. इसमें से सरकार को तीन नामों की अनुशंसा यूपीएससी की तरफ से की जायेगी. डीजीपी नीरज सिन्हा का कार्यकाल फरवरी 2023 में खत्म हो रहा हैं. इसके बाद नये डीजीपी को लेकर गृह विभाग ने झारखंड एसएन प्रधान, अजय कुमार सिंह, अनिल पालटा , अनुराग गुप्ता, प्रशांत सिंह और आरके मलिक का नाम भेजा है. गृह विभाग की तरफ से कहा गया है कि एसएन प्रधान राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन विभाग में महानिदेशक के पद पर पदस्थापित हैं. वहीं झारखंड पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन में डीजी अजय कुमार सिंह, डीजी प्रशिक्षण के पद पर अनुराग गुप्ता, डीजी रेल के पद पर अनिल पालटा पदस्थापित हैं. वहीं अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर प्रशांत सिंह और आरके मल्लिक पदस्थापित हैं.