नए साल में SP बनेंगे 9 IPS, 70 पुलिस अफसरों का होगा प्रमोशन
नए साल में 70 से अधिक आईपीएस अधिकारियों को पदोन्नति का तोहफा मिलेगा। इसमें एसपी से लेकर एडीजी रैंक के अफसर शामिल होंगे।
नए साल में 70 से अधिक आईपीएस अधिकारियों को पदोन्नति का तोहफा मिलेगा। इसमें एसपी से लेकर एडीजी रैंक के अफसर शामिल होंगे। हालांकि एडीजी और डीजी रैंक में वैकेंसी न होने से आईजी व एडीजी रैंक को तत्काल लाभ नहीं मिलेगा। जिन अधिकारियों का प्रमोशन होगा उनमें 2019 बैच के 9 आईपीएस अधिकारी एएसपी से एसपी बनेंगे। 2010 बैच के 36 अधिकारियों को सेलेक्शन ग्रेड देने के लिए दिसंबर के अंत में डीपीसी होगी। एसएसपी से डीआईजी के लिए 2009 बैच के 11 अधिकारियों के नामों पर विचार किया जाएगा। सबसे कम आईजी रैंक में इस बार प्रमोशन होगा। इसमें बहराइच के पुलिस कप्तान केके चौधरी, जौनपुर के एसपी अजय कुमार साहनी, बरेली के एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया, पीलीभीत के एसपी दिनेश पी, गाजियाबाद के एसएसपी मुनिराज जी और लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में तैनात डीसीपी पश्चिमी शिवा सिम्मी चनप्पा शामिल हैं। इस बैच के दो अफसर नेहा पांडेय व राहुल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं, इसलिए इन्हें तत्काल प्रमोशन का लाभ नहीं मिलेगा