पेपर लीक के गुनहगारों को पाताल से निकाल लाई STF, हीरो बने अजय सिंह

उत्तराखण्ड में इन दिनों भ्रष्टाचारियों की चर्चा चरम पर है… जहां एक तरफ घोटालेबाजों के कारनामों की चर्चा हो रही है… तो वहीं दूसरी तरफ इन पर शिकंजा कसने वाली एसटीएफ की चर्चा भी जोरों पर है… उत्तराखंड एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह इन दिनों सिंघम की भूमिका में हैं

उत्तराखण्ड में इन दिनों भ्रष्टाचारियों की चर्चा चरम पर है… जहां एक तरफ घोटालेबाजों के कारनामों की चर्चा हो रही है… तो वहीं दूसरी तरफ इन पर शिकंजा कसने वाली एसटीएफ की चर्चा भी जोरों पर है… उत्तराखंड एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह इन दिनों सिंघम की भूमिका में हैं… जो लोग कह रहे थे कि इन भ्रष्टाचारियों को पकड़ना या इनका बाल भी बांका करना मुश्किल हैं… लेकिन एसटीएफ इन्हें करारा जवाब देते हुए पेपरलीक के गुनहगारों को पाताल से भी निकाल लाई है… अजय सिंह की टीम अब 29 गिरफ्तारियां कर चुकी है… और कई बड़े मगरमच्छों को फंसाने के लिए जाल फैला रखा है… वहीं सूबे की पुलिस के सबसे बड़े मुखिया डीजीपी अशोक कुमार को लगातार हटाने की मांग उठ रही है… हाकम सिंह की गिरफ्तारी के बाद उसकी राजनेताओं और अधिकारियों के साथ फोटो वायरल हुई थी… इसमें सबसे ज्यादा चर्चा और फजीहत उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार की हुई… हाकम के साथ डीजीपी के कई फोटो वायरल हुए… जिसके बाद डीजीपी को सफाई भी देनी पड़ी

उधर पेपर लीक मामले में एसटीएफ की धुंआधार कार्रवाई की प्रदेश में जमकर तारीफ हो रही है… एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह की टीम एक के बाद एक बड़े खुलासे कर रही है… मामले में 29वीं गिरफ्तारी होने के बाद एसटीएफ ने अपनी रफ्तार और दायरा भी बढ़ा दिया है… बता दें कि पेपर लीक कांड के बाद जांच के दौरान तीन और भर्तियां भी संदेह के घेरे में आ गई हैं… इन भर्तियों की भी जांच हो सकती है… उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड में जेई भर्ती की जानकारी भी एसटीएफ जुटा रही है… तो वहीं ऑनलाइन आधार पर हुई वन दरोगा भर्ती में भी बड़ी गड़बड़ी के सबूत एसटीएफ के हाथ लगे हैं… फिलहाल अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है लेकिन सूत्रों के मुताबिक
एसटीएफ के हाथ कई बड़े मगरमच्छों की गर्दन तक पहुंचने वाले हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *