फिर चर्चा में IPS नवजोत सिमी, छात्रों के लिए की अनोखी शुरुआत
मशहूर आईपीएस अफसर डॉ. नवजोत सिमी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने छात्रों की पढ़ाई को लेकर एक अनोखी शुरुआत की है।

मशहूर आईपीएस अफसर डॉ. नवजोत सिमी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने छात्रों की पढ़ाई को लेकर एक अनोखी शुरुआत की है। नवजोत ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं का मार्गदर्शन करने के लिए अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया है। अपने यूट्यूब चैनल की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि उनसे बहुत से सिविल सेवा परीक्षार्थी एग्जाम की तैयारी को लेकर काफी सवाल पूछते रहते हैं। वह काफी दिनों से अपना यूट्यूब चैनल शुरू करने की सोच रही थीं लेकिन बिजी होने के चलते वह ऐसा नहीं कर पा रही थीं। लेकिन अब आखिरकार उन्होंने अपना चैनल शुरू कर लिया है।