यूपी में 11 IPS का ट्रांसफर, मुख्यालय से संबद्ध अधिकारियों को मिली तैनाती
उत्तर प्रदेश शासन ने 11 आईपीएस अधिकारियों की तैनाती में फेरबदल किया है
उत्तर प्रदेश शासन ने 11 आईपीएस अधिकारियों की तैनाती में फेरबदल किया है… यह सभी अधिकारी डीजीपी मुख्यालय पर अटैच थे या प्रतीक्षारत थे… पीटीसी सीतापुर से हटाकर वेटिंग में भेजे गए शफीक अहमद को प्रशिक्षण निदेशालय में एसपी के पद पर भेजा गया है… पूर्व में कन्नौज से हटाकर प्रतीक्षारत किए गए राजेश कुमार श्रीवास्तव को सुरक्षा मुख्यालय पर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है
वहीं डीजीपी मुख्यालय से अटैच अनीस अहमद अंसारी को पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, राजकमल यादव को पीटीसी सीतापुर, सुभाष चंद्र शाक्य को एसआईटी, अनूप कुमार सिंह को तकनीकी सेवाएं, पूजा यादव को एसपी रेलवे लखनऊ बनाया गया है। इसके अलावा शैलेश कुमार यादव को एसपी मानवाधिकार, राधेश्याम को एसपी मुख्यालय, सुरेंद्र बहादुर को लोक शिकायत और निजाम हसन को एसपी रूल्स एंड मैन्युअल के पद पर भेजा गया है।