हिमाचल में 13 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर
हिमाचल सरकार ने 13 आईपीएस अधिकारियों की तैनाती इधर से उधर कर दी है।
हिमाचल सरकार ने 13 आईपीएस अधिकारियों की तैनाती इधर से उधर कर दी है। लाहौल-स्पीति के एसपी मानव वर्मा को एसपी बिलासपुर, एएसपी कांगड़ा का जिम्मा संभाल रहे मयंक चौधरी को एसपी लाहौल-स्पीति, एडीसी राज्यपाल रमन कुमार मीना को एसपी सिरमौर, एएसपी शिमला अभिषेक को एडीसी राज्यपाल लगाया गया है। वहीं, तैनाती का इंतजार कर रहे प्रेम कुमार ठाकुर आईजीपी एपीएंडटी, आईआरबी पंडोह की कमांडेंट सौम्या सामशिवन को एसपी पीटीसी डरोह, छठीं आईआरबी कोलर में कमांडेंट शुभ्रा तिवारी को एसपी एनसीबी सीआईडी शिमला, एसपी सिरमौर ओमापति जम्वाल को एसपी एसआईयू विजिलेंस शिमला, आईआरबी सकोह कमांडेंट संजीव कुमार गांधी को इसी पद पर जुन्गा भेजा गया है। एसपी पीटीसी डरोह राजेश कुमार धर्माणी को आईआरबी-6 कोलर कमांडेंट, एसपी बिलासपुर साजू राम राणा को सेकेंड आईआरबी सकोह में कमांडेंट, एसपी एसआईयू विजिलेंस कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन को एआईजी पुलिस मुख्यालय शिमला, जुन्गा बटालियन के कमांडेंट भगत सिंह को पंडोह में इसी पद पर तैनाती दी गई है।