UP IPS Transfer: यूपी में 5 IPS अफसरों के तबादले, प्रशांत कुमार इन्हे मिली नई जिम्मेदारी
IPS Transfer In UP: योगी सरकार ने यूपी पुलिस में शुक्रवार को बड़ा फेरबदल किया। डीजी स्तर के आज अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी है। डीजी जेल आनंद कुमार को डीजी कॉपरेटिव बनाया है, जबकि एस एन साबत को डीजी जेल का प्रभार दिया गया है। अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार को विशेष पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था और आर्थिक अपराध की जिम्मेदारी दी गई है। डीजी सीबीसीआईडी विजय कुमार को डीजी विजिलेंस की भी जिम्मेदारी दी गई है। एमके बशाल को विशेष पुलिस महानिदेशक पावर कारपोरेशन नियुक्त किया गया।