ATS के SP बनाए गए सुरेंद्र झा, पहले थे रांची के SSP
राज्य सरकार ने झारखंड कैडर के चार आइपीएस अधिकारियों का पदस्थापन और तबादला किया है. पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी और डीआइजी सुनील भास्कर को जैप डीआइजी के रूप में पदस्थापित किया गया
राज्य सरकार ने झारखंड कैडर के चार आइपीएस अधिकारियों का पदस्थापन और तबादला किया है. पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी और डीआइजी सुनील भास्कर को जैप डीआइजी के रूप में पदस्थापित किया गया है जबकि रांची के एसएसपी पद से हटने के बाद पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी सुरेंद्र कुमार झा को एटीएस का एसपी बनाया गया है. इसी प्रकार 2010 बैच के ही आईपीएस धनंजय कुमार को जैप-10 महिला बटालियन का कमांडेंट बनाया गया है. जैप-10 की कमांडेंट संध्या रानी मेहता को सीआइडी में एसपी के पद पर स्थानांतरित किया गया है. संध्या रानी मेहता 2010 बैच की ही आईपीएस अधिकारी हैं. इस संबंध में गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.