प्राइवेट गाड़ी और सादे कपड़े…बाहुबली मुख्तार की बहू को इस IPS लेडी सिंघम ने किया था अरेस्ट

IPS Vrinda Shukla: आईपीएस वृंदा शुक्ला ने बीते दिनों खूब सुर्खियां बटोरी। IPS वृंदा शुक्ला को गूगल, इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया। उन्होंने कुछ समय पहले ही एक कठिन ऑपरेशन को अंजाम दिया था, जिसके बाद से ही वह चर्चा में हैं। दरअसल वृंदा शुक्ला कोई आम शख्सियत नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले की पुलिस कप्तान का नाम है। भारतीय पुलिस सेवा (IPS) की महिला अफसर हाल ही में बाहुबली माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के परिवार पर कार्रवाई करके सुर्खियों में आ गई हैं। इस एसपी ने मुख्तार के जेल में बंद विधायक बेटे अब्बास की पत्नी निकहत बानो को गिरफ्तार करवाया है।

दरअसल आईपीएस और चित्रकूट की आईपीएस वृंदा शुक्ला को पिछले कुछ समय से जेल में अनाधिकृत गतिविधियां चलने की शिकायत मिल रही थी। इन्हीं को देखने के लिए पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला सादे कपड़े और प्राइवेट गाड़ी से जिलाधिकारी के साथ जिला जेल के निरीक्षण पर जा पहुंची। यहां उन्होंने बैंरकों की तलाशी शुरू कर दी। कारागार के कर्मचारियों से पूछताछ करने पर पता लगा कि अब्बास को प्राइवेट मुलाकात करने की अनुमति दी गई है। कारागार कार्यालय के एक कमरे में उनकी पत्नी से मुलाकात कराई जाती है। वहीं, अब्बास और उनकी पत्नी की मुलाकात का विवरण रजिस्टर में दर्ज नहीं किया जाता है।

उन्होंने अब्बास की पत्नी को बिना किसी अनुमति के मुलाकात करते हुए दबोच लिया। इस मामले में उन्होंने इस पूरे खेल में शामिल जेल कर्मियों पर भी कार्रवाई के आदेश दे दिए हैं। बता दें कि IPS वृंदा शुक्ला हरियाणा के पंचकुला की रहने वाली है। उन्होंने वही के स्कूल पढ़ाई की है और फिर पुणे के कॉलेज से ग्रेजुएशन की। इसके बाद उन्होंने लंदन के स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड सोशल साइंस से अपनी पढ़ाई की। पढ़ाई पूरी करने के बाद वृंदा शुक्ला ने अमेरिका की एक निजी कंपनी में नौकरी भी की थी और वहीं से यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी। साल 2014 में वृंदा शुक्ला आईपीएस बनी और उन्हें नागालैंड का कैडर मिला। इसके बाद साल 2022 में उन्हें 7 दिसंबर को चित्रकूट में आईपीएस का पद मिला। IPS वृंदा शुक्ला सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है और उनके ट्विटर पर 16 हजार फॉलोअर्स हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *