नोएडा के IPS अधिकारी के खिलाफ PMO में हुई शिकायत, लोगों को फर्जी मुकदमों में फंसाने का आरोप

Letter Against IPS Officer: ग्रेटर नोएडा के रहने वाले एक 70 वर्षीय एक व्यक्ति ने प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखकर आईपीएस अधिकारी और सेंट्रल जोन के डीसीपी राम बदन सिंह के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं। अब प्रधानमंत्री कार्यालय का मोहर लगा हुआ पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि वायरल पत्र पर पत्रांक संख्या का जिक्र नहीं है। पत्र के नीचे पहचान गुप्त रखने की भी बात कही गई है। इसमें आरोप है कि नोएडा कमिश्नरेट में मौजूदा समय में डीसीपी के पद पर कार्यरत राम बदन सिंह की वजह से पीड़ित के 28 साल के बेटे ने आत्महत्या कर ली।

शिकायतकर्ता ने यह भी लिखा है कि अगर यह पत्र आईपीएस अधिकारी के हाथ लग गया तो मेरी हत्या भी हो सकती है। पीएमओ को भेजा गया यह पत्र, अब नोएडा-एनसीआर क्षेत्र में वायरल हो रहा है। पत्र में लिखा गया है कि, आईपीएस अधिकारी 1999 से 2003 तक नोएडा में सीईओ के पद पर भी रह चुके हैं। वह जबरन मकान खाली कराना चाहते थे और मेरे बेटे को धारा 420 के तहत फर्जी मुकदमे में फंसाकर जेल भेजा था। जब बेटा मेरा जेल से छूटा तो उसने आत्महत्या कर ली थी।

व्यक्ति ने यह भी लिखा है कि, आईपीएस अधिकारी के गुंडों ने इतना मुझे धमकाया कि हमने नोएडा में सबकुछ बेचकर अपनी जान बचाई थी। शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत पत्र में कहीं पर भी अपना जिक्र नहीं किया गया है। शिकायतकर्ता ने यह भी लिखा है मैं अपना सब कुछ 2002 में खो चुका हूं। अगर आप नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लोगों को अपराधी बनने से रोकना चाहते हैं तो इस जैसे भ्रष्टाचारी अधिकारी को नोएडा से तबादला कराके कहीं और भेज दें, नहीं तो मेरे जैसे न जाने कितने लोगों का परिवार बर्बाद हो जाएगा। अब गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह द्वारा मामले की जांच कराई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *