बॉलीवुड फिल्में कीं, पढ़ाई में मिला गोल्ड मेडल, फिर एक ही प्रयास में बनीं IPS अधिकारी

IPS Simala Prasad Success Story: बॉलीवुड में IPS का किरदार तो आपने बहुत देखा होगा लेकिन रियल लाईफ में भी बदमाशों की हेकड़ी निकालने वाली एक सख्सशियत के बारे में बताने जा रहे हैं जो रिल ही नहीं रियल लाईफ में उतनी ही खूबसूरत और तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी हैं। इस आईपीएस का नाम है सिमाला प्रसाद, ये बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। सिमाला प्रसाद एक सख्त पुलिस अधिकारी हैं। अपराधी उनके नाम से ही डरते हैं। आईपीएस अधिकारी सिमाला प्रसाद ने दोहरी उपलब्धि हासिल कर समाज में ‘ब्यूटी विद ब्रेन’ का परफेक्ट उदाहरण पेश कर रही हैं। जानिए आईपीएस सिमाला प्रसाद की सक्सेस स्टोरी।
आईपीएस सिमाला प्रसाद मध्य प्रदेश के भोपाल की रहने वाली हैं। उनका जन्म 08 अक्टूबर 1980 को भोपाल में ही हुआ था। उनके पिता डा. भागीरथ प्रसाद भी पूर्व आईएएस अधिकारी और सांसद हैं, जबकि मां मेहरून्निसा परवेज साहित्यकार हैं। अपना प्रशिक्षण पूरा करने के बाद सिमला इंदौर में सीएसपी विजय नगर और एएसपी ईस्ट रह चुकी हैं। सिमाला प्रसाद को बचपन से ही डांस और एक्टिंग का शौक था। सिमाला की प्रारंभिक शिक्षा सेंट जोसेफ कोएड स्कूल में हुई। इसके बाद उन्होंने स्टूडेंट फॉर एक्सीलेंस (IEHE) से बीकॉम और बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय, भोपाल से समाजशास्त्र में स्नातकोत्तर पूरी की।
परीक्षा में टॉप करने पर उन्हें गोल्ड मेडल से नवाजा गया। इसके बाद सिमाला ने मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की एमपी पीएससी परीक्षा क्वालीफाई की। एमपी पीएससी की परीक्षा पास करने के बाद सिमाला प्रसाद की पहली पोस्टिंग डीएसपी के तौर पर हुई थी। इस नौकरी के दौरान उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी की और पहले प्रयास में ही सफलता हासिल कर ली। सिमाला ने आईपीएस बनने के लिए किसी कोचिंग संस्थान का सहारा नहीं लिया, लेकिन सेल्फ स्टडी के जरिए यूपीएससी क्लियर करने में सफल रही। आईपीएस सिमाला प्रसाद की गिनती देश की सबसे खूबसूरत महिला अफसरों में की जाती है।