IPS अफसर की ऐतिहासिक विदाई: बैंड-बाजे की धुन पर नाचे पुलिसकर्मी, हर पुलिस अफसर रो पड़ा, देखे वीडियो

IPS Yashpal Singh Rajput Farewell: मध्य प्रदेश में जारी हुई आईपीएस अफसरों की तबादला सूची में मंडला पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत का नाम भी था। IPS अधिकारी यशपाल का ट्रांसफर मंडला से शाजापुर कर दिया गया है। मंडला में करीब 2 साल 5 महीने रहने के बाद वह अपने पदभार मुक्त हो गए। इस मौके पर अपने कप्तान की विदाई को उनके अधीनस्थ पुलिस महकमे ने यादगार बना दिया। पुलिस अधीक्षक को ऐसी विदाई दी गई जिसे वो पूरी ज़िंदगी याद रखेंगे। आईपीएस अफसर यशपाल सिंह राजपूत की विदाई के मौके पर 6 किलोमीटर से भी लंबा रोड शो आयोजित किया गया। इस मौके पर जिले के सभी थाना प्रभारी ख़ास ड्रेस कोड में नज़र आए।

सभी ने सफ़ेद रंग के कुर्ता-पायजामा के साथ सिर पर साफा भी पहना हुआ। ऐसा लग रहा था कि मानो सभी बाराती हैं। किसी शादी की तरह इस समारोह में भी सब कुछ था बैंड-बाजा और बाराती। सड़क से गुजरते लोग हैरान हो रहे थे। यह बारात नहीं आईपीएस यशपाल सिंह राजपूत की मंडला से विदाई थी। आईपीएस यशपाल सिंह राजपूत के ऑफिस से उनके बंगले की दूरी छह किलोमीटर है। इस दौरान जगह-जगह पर लोगों ने उनका स्वागत किया है। साथ ही रास्ते भर पुलिसकर्मी नाचते-गाते गए हैं। पुलिसकर्मियों ने उन्हें कई जगहों पर रोकर माला पहनाया है। इसके दौरान आईपीएस यशपाल सिंह राजपूत खुली जिप्सी में सवार थे। वह भी लोगों का अभिवादन करते हुए आगे बढ़ रहे थे।

इस मौके पर यशपाल सिंह राजपूतने कहा, आज मैं जिला मंडला से विदा हुआ हूं। मैंने यहां से चार्ज दिया है। मेरे प्रिय साथीगण एडिशनल एसपी साहब, एसडीओपी, थाना प्रभारी, सभी इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, एएसआई, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल सभी लोगों ने मुझे प्यार दिया है। उसके लिए बहुत ज्यादा आभारी हूं। मेरे लोग, पत्रकार बंधु, जिला प्रशासन, न्याय व्यवस्था सभी लोगों ने मुझे सहयोग किया जिस वजह से मेरा यह कार्यकाल निर्विवाद रूप से पूर्ण हुआ है और मैं नए जिले का पदभार ग्रहण करने जा रहा हूं। इस विदाई को जिंदगी भर याद रखूंगा। शायद मंडला में यह पहला मौका है, जब किसी अधिकारी को इस तरह की यादगार विदाई दी गई हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *