IPS अफसर बनकर छात्रा की बनाई अश्लील वीडियो
शातिर साइबर जालसाजों ने आईपीएस अधिकारी बन जांच के नाम पर बीएचयू में पढ़नेवाली स्नातक की छात्रा का अश्लील वीडियो व तस्वीरें बना ली।

शातिर साइबर जालसाजों ने आईपीएस अधिकारी बन जांच के नाम पर बीएचयू में पढ़नेवाली स्नातक की छात्रा का अश्लील वीडियो व तस्वीरें बना ली। जांच का भय दिखाकर 2400 रुपये ऐंठ लिए, उसके बाद और रुपयों की मांग की। छात्रा ने असमर्थता जताई तो उसकी अश्लील तस्वीरें व वीडियो उसके कुछ दोस्तों को भेज दी। पीड़ित छात्रा ने लंका थाने में खुद को आईपीएस अधिकारी बतानेवाले अंकित गुप्ता व अन्य खिलाफ केस दर्ज कराया।
पीड़ित छात्रा ने पुलिस को बताया कि 11 सितंबर की रात उसे अनजान नंबर वीडियो कॉल आई। कॉल करनेवाले ने खुद को लखनऊ में तैनात आईपीएस अधिकारी अंकित गुप्ता बताया। उसकी डीपी में डीआईजी का लोगो लगा हुआ था। छात्रा को अरदब में लेते हुए कहा कि उसकी अश्लील वीडियो व तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
जांच के नाम पर डरा धमका कर 2400 रुपये ऑनलाइन ऐंठ लिए। छात्रा ने जब अपनी वीडियो होने से इनकार किया तो जालसाज ने कहा इसकी जांच की जाएगी। इसके लिए महिला पुलिस अधिकारी ऑनलाइन पड़ताल करेंगी। भावना, सुमन और गुड्डी नाम की तीन महिलाओं को मामले की जांच अधिकारी बताया।