IPS मेरीन जोसेफ, रीयल लाइफ ‘सिंघम’!
इस तेज तर्रार महिला ऑफिसर का नाम मेरीन जोसफ है…जिसकी उम्र कुछ नहीं है…लेकिन उसकी आंखों से अपराधियों के खिलाफ निकलती ज्वाला से हर कोई थर्राता है…हर कोई इससे खौफ खाता है….ऐसा है इस महिला अफसर का भौकाल…
वो 9 से 6 की ड्यूटी नहीं करना चाहती थीं
इस तेज तर्रार महिला ऑफिसर का नाम मेरीन जोसफ है…जिसकी उम्र कुछ नहीं है…लेकिन उसकी आंखों से अपराधियों के खिलाफ निकलती ज्वाला से हर कोई थर्राता है…हर कोई इससे खौफ खाता है….ऐसा है इस महिला अफसर का भौकाल…
वो 9 से 6 की ड्यूटी नहीं करना चाहती थीं..बल्कि महिला अपराध को रोकने में अपना योगदान देना चाहती थीं…महिलाओं के खिलाफ बद्तर सोच को बदलना चाहती थीं…और ये सपना तो उन्होंने बचपन में ही देख लिया था और आज उस सपने को जी भी रही हैं…उसी सपने को साकार कर चुकीं महिला IPS अफसर मेरीन जोसफ बलात्कारियों की काल हैं… जी हां…केरल की ये लड़की जिसने 10-11 साल की उम्र में ही तय कर लिया था कि उसे किस लक्ष्य की तरफ फोकस करके आगे बढ़ना है…उसका लक्ष्य निर्धारित थी…जिससे कोई उसे डिगा नहीं सका। मेरीन जब छठी क्लास में थीं तब से ही वो IPS अधिकारी बनना चाहती थीं। 20 अप्रैल 1990 को मेरीन का जन्म केरल में हुआ था और वो 25 साल की उम्र में ही महिला IPS बन गई थीं…
वो मेरीन जोसेफ ही थीं जो केरल के कोल्लम में जब साल 2016 में एसपी बनी थीं और उन्हें केस मिला था जिसमें सुनील नाम के शख्स ने एक 13 साल की लड़की का रेप किया था और वारदात को अंजाम देकर वो दुबई भाग गया था। तो इस घटना के 4 साल बीतने पर भी मेरीन ने ये केस बंद नहीं किया और साल 2020 में उसे दुबई से ही खींच लाईं थीं और सलाखों के पीछे डाल दिया था। मेरीन जोसफ का नाम साउथ सिनेमा के पॉपुलर एक्टर निविन पॉली के साथ भी जोड़ा जा चुका है। ये सब हुआ था मेरीन की फेसबुक पोस्ट के बाद जिसमें उन्होंने एक्टर संग फोटो शेयर की थी। इतना क्या कम था कि एक्टर के साथ उनका नाम जोड़ दिया गया बल्कि प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के लिए इस बहादुर महिला अफसर का आलोचनाओं का भी शिकार होना पड़ा था। लेकिन मेरीन जोसफ जिस तरह की महिला हैं उन्हें इन आलोचनाओं से फर्क नहीं पड़ता…वो जानती हैं कि किस ध्येय के साथ उन्होंने इस जिंदगी को चुना है…और वो निरंतर इसमें जुटी रहती हैं..वो अपने काम के प्रति फुल्ली डेडिकेटिड हैं और उनको आज तक की उनकी सर्विस में उनके मिशन से कोई डिगा नहीं सका है। अपराधी उनसे थर्राते हैं…उनसे दूर भागते हैं…कामना करते हैं कि उनका केस इस महिला अफसर के हाथ में ना आए…क्योंकि जानते हैं कि मेरीन जोसेफ के हाथ में अगर केस आ गया तो फिर आरोपी ने अगर अपराध किया है तो उसका बचना नामुमकिन है। मेरीन की निजी जिंदी की बात करें तो वो शादीशुदा हैं….उन्होंने केरल के मशहूर मनोचिकित्सक डॉ. क्रिस अब्राहम संग शादी रचाई है। इसके अलावा मेरीन की गिनती दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में भी की जाती है…हालांकि मेरीन अपनी इस उपलब्धि से ज्यादा खुश नहीं होती हैं… ये महिला अफसर महिलाओं और बच्चों से जुड़े केस सॉल्व करने में दक्ष हैं….मेरिन जोसेफ बचपन में दिल्ली में रही हैं लेकिन जन्म उनका केरल के एर्नाकुलम में हुआ था। नई दिल्ली के कॉन्वेंट ऑफ जीसस और मेरी स्कूल से मेरीन ने पढ़ाई की और फिर दिल्ली के ही सेंट स्टीफंस कॉलेज से उन्होंने इतिहास में एमए किया…ग्रैजुएशन पूरी करने के बाद मेरिन ने UPSC कोचिंग के लिए दिल्ली के मुखर्जी नगर का रुख किया…पहले ही प्रयास में उन्होंने UPSC की परीक्षा पास कर ली थी। साल 2012 में मेरीन ने UPSC की परीक्षा पास की थी…जिसमें उन्हें 188वीं रैंक मिली थी और उन्हें 4 ऑप्शन दिए गए थे…IAS, IFS, IRS और IPS…इसके बाद महिला IPS अफसर बनीं मेरीन जोसेफ..उनकी ट्रेनिंग हैदराबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल नेशनल पुलिस अकादमी में हुई थी। ट्रेनिंग पूरी करने के बाद उनकी पहली पोस्टिंग एर्नाकुलम में हुई थी। जहां वो बतौर ASP अंडर ट्रेनिंग अधिकारी के रूप में तैनाता थीं…वो शुरू से ही अपने काम के लिए पूरी तरह फोकस्ड रही हैं…वो केरल कैडर की सबसे कम उम्र की IPS अधिकारी हैं । 2016 में वो राज्य स्वतंत्रता दिवस परेड को कमांड करने वाली सबसे कम उम्र की अफसर बनीं.