यूपी में IPS और PPS अधिकारियों का तबादला, हटाए गए वीडियो कॉल पर रिश्वत मांगने के आरोपी IPS अनिरुद्ध सिंह
UP IPS and PPS Officers Transfer: पुलिस विभाग में ट्रांसफर का सिलसिला लगाता जारी है। एक बार फिर एएसपी व डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। पुलिस विभाग में एएसपी व डिप्टी एसपी रैंक के 16 पुलिस अफसरों का तबादला किया गया है। जिसमें सबसे खास नाम आईपीएस अनिरुद्ध सिंह का है। मेरठ में एसपी ग्रामीण के पद पर तैनात रहे अनिरुद्ध सिंह वही आईपीएस हैं जिनकी वाराणसी में तैनाती के दौरान की एक वीडियो कॉल सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। अब उन्हें मेरठ से हटा दिया गया है। साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक आलोक दुबे, अनिल कुमार, कृपा शंकर, पुर्णेंदू सिंह, इन्दु सिद्धार्थ, राजेश कुमार गौतम, राहुल मिश्रा, कमलेश बहादुर के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया गया है।
शिव प्रताप सिंह को अलीगढ़ से मेरठ भेजा गया है। अलीगढ़ में उपाध्यक्ष के पद पर तैनात शिवप्रताप अब मेरठ में अपनी जिम्मेदारियां निभाएंगे। प्रियंका जैन अनवेषण अधिकारी लोकायुक्त को पुलिस उप अधीक्षक शाहजहांपुर के पद पर तैनात ईडी गई है. अंकित कुमार उपाध्यक्ष सीबीसीआईडी लखनऊ को उपाध्यक्ष मुरादाबाद के पद पर तैनात दी गई है। राकेश कुमार तिवारी पुलिस उपाधीक्षक बलिया को पुलिस उपाधीक्षक मुरादाबाद के पद पर तैनाती दी गई। एसएन वैभव पांडे उप सेनानायक 48 पीएसी सोनभद्र को पुलिस उपाध्यक्ष बलिया के पद पर तैनात दी गई है। आलोक कुमार अग्रहरि ऑफ अधीक्षक सीबीसीआईडी लखनऊ को पुलिस उपाध्यक्ष झांसी के पद पद तैनात दी गई है। राजेंद्र कुमार उप सेनानायक 32 वाहिनी पीएसी लखनऊ को पुलिस उपाधीक्षक नागरिक इंडियन (एयरपोर्ट सुरक्षा) की जिम्मेदारी दी गई है।