Success Story: सपना पूरा करने के लिए ठुकरा दी ISRO समेत 16 सरकारी नौकरियां, IPS अफसर बन कर पूरा किया ख्वाब

IPS Officer Tripti Bhatt: ‘मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है।’ आज हम आपको जिस शख्सियत से मिलवाने जा रहे हैं, उन्होंने अपने जीवन में इन पंक्तियों को सच कर दिखाया। हम बात कर रहे हैं अल्मोड़ा की रहने वाली IPS अफसर तृप्ति भट्ट की। वह 2013 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। वर्तमान में देहरादून में बतौर एसपी इंटेलीजेंस एंड सिक्योरिटी के पद पर तैनात हैं। बता दें, तृप्ति भट्ट का सपना IAS ऑफिसर बनने का था।

अपने सपने को पूरा करने के लिए तृप्ति भट्ट ने एक या दो नहीं बल्कि, 16 सरकारी नौकरियों को ठुकरा दिया था।अपने सपने के लिए तृप्ति भट्ट ने ISRO से आए जॉब ऑफर तक को भी मना कर दिया था। आपको बता दें, तृप्ति भट्ट एक सामान्य परिवार से आती हैं और वह अपने चार भाई-बहनों में सबसे बड़ी हैं। मूल रुप से तृप्ति भट्ट उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले की रहने वाली हैं। IPS ऑफिसर तृप्ति भट्ट ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गृह जनपद अल्मोड़ा से पूरी की है। तृप्ति भट्ट ने बेर्शेबा स्कूल से पढ़ाई की है और 12वीं केंद्रीय विद्यालय से की। उसके बाद उन्होंने पंतनगर यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री। डिग्री लेने के बाद NTPC में बतौर सहायक प्रबंधक के रुप में काम किया।

ISRO, मारुति और टाटा मोटर्स के अलावा अन्य जगहों से भी तृप्ति भट्ट को नौकरी के कई ऑफर मिले थे, जिन्हें उन्होंने ठुकरा दिया। क्योंकि, तृप्ति भट्टा का मकसद तो कुछ और था। दरअसल, वो अपने IPS ऑफिसर बनने के सपने को पूरा करना चाहती थीं। तृप्ति भट्ट की मानें तो उन्होंने NTPC में बतौर सहायक प्रबंधक रहते हुए यूपीएससी की तैयारी की और पहले ही प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली। तृप्ति भट्ट बताती है कि उनकी 165वीं रैंक आई थी और उन्हें अपना होम कैडर आवंटित हुआ।

आईपीएस तृप्ति भट्ट राष्ट्रीय स्तर की 16 व 14 किमी मैराथन व राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिताओं की स्वर्ण पदक विजेता रह चुकी हैं। इसके साथ ही वह ताइक्वांडो और कराटे में भी पारंगत है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तृप्ति नेशनल लेवल मैराथन रेस में गोल्ड मेडलिस्ट रह चुकी हैं। आईपीएस तृप्ति भट्ट ने कहा कि जिस भी काम में आपकी रुचि है, उसे करना चाहिए। मैंने देखा है कि आजकल युवा, महिलाएं, युवतिया ने खुद का स्टार्टअप शुरू किया है। जिसमें वह अच्छा कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि जो भी आपका अपना रुचि का काम है, उसमें आपकों अपने बेस्ट देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *