CM योगी के सख्‍त न‍िर्देश, प्रदेश 5 IPS Officers की Team करेगी जेलों का निरीक्षण

UP के जेलों में बंद माफियाओं के मनमानी पर पूरी तरह से नकेल कसने के लिए सरकार ने अहम कदम उठाया है। 5 तेजतर्रार IPS की टीम को जेलों के निरीक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जेल में तैनात किए गए पांच आइपीएस अधिकारियों को चित्रकूट व बांदा समेत 10 जेलों का निरीक्षण कर वहां की हर व्यवस्था को परखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डीजी जेल एसएन साबत ने आइपीएस अधिकारियों से 10 दिनों में निरीक्षण की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। उन्हें स्थानीय प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों से भी फीड बैक लेने के निर्देश दिए गए हैं। माफिया मुख्तार अंसारी बांदा जेल में बंद हैं। जिसके चलते बांदा जेल को सर्वाधिक संवेदनशील जेलों में एक माना जा रहा है।

डीजी जेल एसएन साबत की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि आईपीएस शिवहरि मीना, सुभाष चंद्र शाक्य, हिमांशु कुमार, राजेश कुमार श्रीवास्तव व हेमंत कुटियाल को प्रदेश की जेलों के निरीक्षण करना है। यह अधिकारी केंद्रीय कारागार नैनी, जिला कारागार चित्रकूट, जिला कारागार जौनपुर व आजमगढ़, केंद्रीय कारागार वाराणसी, जिला कारागार वाराणसी व सोनभद्र, जिला कारागार बलिया, मऊ, फतेहपुर व बांदा का निरीक्षण करना है। निरीक्षण में उन्हें कारागार की कार्य प्रणाली के साथ-साथ अनियमितताओं, अवांछित गतिविधियों, विधि के विपरीत हो रही कार्यवाही की संभावना आदि से संबंधित जांचकर दस दिन में अपनी रिपोर्ट देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *