Viral Video: सड़क किनारे गुब्बारे बेच रहा था बच्चा, कहानी सुन पसीज गया IPS का दिल, खरीद लिए सारे गुब्बारे
IPS Abhishek Pallava viral video: आईपीएस अधिकारी बनकर समाज की सुरक्षा करना और लोगों का ध्यान रखना काफी चुनौतीपूर्ण काम होता है। अपनी इसी ड्यूटी में लगे आईपीएस अधिकारी अभिषेक पल्लव का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। एसपी आईपीएस अधिकारी अभिषेक पल्लव ने दिल जीत लेने वाला काम किया है। छत्तीसगढ़ में दुर्ग के एसपी अभिषेक पल्लव अपनी टीम के साथ इलाके की गस्त पर निकले थे। तभी रोड़ के किनारे एक छोटा बच्चा गुब्बारा बेंचते हुए दिखाई दिया। IPS अधिकारी ने उससे एक मैथ का सवाल भी पूछा। उसने कहा कि तुम्हारे गुब्बारे कितने के हैं? उसने जवाब दिया- एक गुब्बारे का दाम 20 रुपये है। इसके बाद, आईपीएस अधिकारी ने कहा कि अगर तुमसे मैं 20 गुब्बारे खरीदता हूं तो कितने का होगा? उसने फटाक से जवाब दिया- 400 रुपये।
यह सुनकर ऑफिसर ने कहा कि इसकी मैथ काफी अच्छी है। यह पढ़ाई में काफी अच्छा हो सकता है। उन्होंने यह भी पूछा कि वह किस क्लास में है। उसने बताया कि वह पहली क्लास में पढ़ाई कर रहा है और शाम को गुब्बारे बेचता है। IPS अधिकारी गरीब लड़के को सारे गुबारो के पैसे दे दिए। सोशल मीडिया पर अब IPS अधिकारी की जमकर तारीफ हो रही है। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी के हाव-भाव की तारीफ करते हुए एक यूजर ने लिखा, “पुलिसिंग को एक नरम, मानवीय स्पर्श लाना.. पुलिस की छवि बदलना,” वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, “सकारात्मक रवैया और सेल्फ फील्ड द्वारा किया गया बेहतरीन काम। भगवान आपका भला करे सर, और धन्यवाद सर। एक तीसरे यूजर ने कमेंट किया, “सर आप बहुत मददगार व्यक्ति हैं, भगवान आपको आपके परिवार के साथ अच्छी स्वस्थ, खुशहाल लंबी उम्र दें।”