Promotion in UP Police: यूपी को मिले छह स्पेशल डीजी, ADG प्रशांत कुमार बने DG

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 1990 बैच के छह आईपीएस अफसरों की डीपीसी पूरी हो गई है। एडीजी रैंक के इन सभी अफसरों को अब स्पेशल डीजी/डीजी के पद पर प्रमोट कर दिया गया है। इनमें सबसे चर्चित आईपीएस प्रशांत कुमार हैं। अभी तक वह एडीजी लॉ एंड ऑर्डर की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। लेकिन प्रमोशन के बाद उम्मीद की जा रही है कि उन्हें डीजीपी बनाया जा सकता है। इस संबंध में आज किसी भी वक्त मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अनुमोदन के बाद आदेश पत्र जारी कर दिया जाएगा। इसमें प्रशांत कुमार, एमके बशाल, तनूजा श्रीवास्तव, सतीश माथुर, अंजू गुप्ता व सुभाष चंद्रा शामिल हैं। यह सभी 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।

दरअसल वर्ष 1990 बैच के यूपी में कार्यरत छह आईपीएस अफसरों संदीप सालुंके, रेणुका मिश्रा, बीके मौर्या, एसएन साबत, अविनाश चंद्रा व डॉ. संजय एम. तरडे को पिछले वर्ष ही डीजी पद पर प्रोन्नत कर दिया गया था। हालांकि इसी बैच के एमके बशाल, तनुजा श्रीवास्तव, एसके माथुर, अंजू गुप्ता, सुभाष चंद्रा और प्रशांत कुमार अभी भी एडीजी पद पर कार्यरत थे। डीजी पद पर रिक्ति न होने से उनकी प्रोन्नति रुकी हुई थी। ऐसे में बीते वर्ष गृह विभाग को स्पेशल डीजी का पद सृजित करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया था और अब स्पेशल डीजी का पद सृजित कर इन आईपीएस अफसरों को प्रोन्नत कर दिया गया है।

बता दें कि आज ही उत्तर प्रदेश पुलिस के मुखिया डॉ. डीएस चौहान रिटायर हो रहे हैं। चूंकि अभी तक उत्तर प्रदेश सरकार ने स्थाई डीजीपी के लिए पैनल लिस्ट यूपीएससी को नहीं भेजी है। ऐसे में उम्मीद है कि आज प्रमोट हुए एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार को डीजीपी की जिम्मेदारी दी जा सकती है। डीजीपी के रिटायरमेंट के दिन पहले प्रशांत कुमार के स्पेशल डीजी बनाए जाने पर कई तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं। क्योंकि इससे पहले बसपा शासन काल में तत्कालीन एडीजी कानून व्यवस्था ब्रजलाल को मायावती सरकार ने पहले स्पेशल डीजी बनाया उसके बाद उन्हें डीजीपी बना दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *