कौन है मंडी की नई SP सौम्या सांबशिवन, जिसने विधायक को जड़ा था जोरदार थप्पड़!

Mandi New SP Soumya Sambasivan: जब हम किसी IAS या IPS की पावर के बारे में पढ़ते हैं या सोचते हैं तो लगता है कि काश हमारे पास भी ऐसी पावर हो। पर हमें यह भी पता होना चाहिए कि उनको ये पावर कितनी मेहनत के बाद मिलती है। आज हम आपको एक ऐसी ही महिला IPS अफसर सौम्या सांबशिवन की कहानी बताने जा रहे हैं। जिन्होंने जिनके नाम से ही अपराधी कांपते हैं। वह शिमला की पहली महिला एसपी रह चुकी हैं। अभी मंडी जिले नई एसपी सौम्या सांबशिवन ने कार्यभार संभाल लिया है।

सौम्या केरल की रहने वाली हैं। सौम्या सांबशिवम 2010 बैच की आईपीएस अफसर हैं। आईपीएस अधिकारी सौम्या सांबशिवन ने जिला सिरमौर में बतौर पुलिस अधीक्षक पहला पदभार संभाला था। वहीं सौम्या जिला शिमला में भी पुलिस अधीक्षक रह चुकी हैं। शिमला जिला की पहली महिला पुलिस अधीक्षक बनने का श्रेय सौम्या को ही हासिल है। सौम्या सांबशिवन मडर मिस्ट्री व ब्लाइंड मर्डर केस को सॉल्व करने में काफी माहिर है। यही कारण है कि लोगों में इनकी पहचान लेडी सिंघम के नाम से भी मशहूर हैं।

जब वह सिरमौर की एसपी थीं तो एक प्रदर्शन में उन्होंने एक MLA को थप्पड़ मार दिया था और जेल भेज दिया था। इसके बाद सौम्या की काफी चर्चा भी हुई थी। जिस वक्त सौम्या ने शिमला में पुलिस कप्तान के तौर पर कमान संभाल थी उस वक्त वहां एक मासूम बच्ची की हत्या का केस काफी सुर्खियों में था। सौम्या सांबशिवम ने लड़कियों को सुरक्षा स्प्रे बनाने की ट्रेनिंग दी थी ताकि वो मनचलों से बच सकें। सौम्या सांबशिवम ने अपनी सेवा काल के दौरान कई ऐसे कारनामे किये, जिसे लेकर वो काफी चर्चित रहीं। उन्होंने एक ऐसे अपराधी को पकड़ा था, जिसने तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *