कौन है वो IPS जिसने ने साबरमती से प्रयागराज लाते वक्त अतीक को रुलाया !

माफिया डॉन अतीक अहमद को गुजरात के साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है। गुजरात, राजस्थान के बाद मध्य प्रदेश, झांसी होते हुए अतीक का काफिला 27 मार्च को शाम को प्रयागराज पहुंचा। अतीक की इस यात्रा को लेकर सुरक्षा का किला तैयार गया था। अतीक अहमद को लाने के लिए 45 सदस्य टीम साबरमती जेल गई थी। गुजरात जाने वाली टीम में 2 आईपीएस अधिकारी भी शामिल थे। उसमें एक नाम ऐसा शामिल था, जिसने बाहुबली मुख्तार अंसारी के गढ़ में आतंक रहनुमाओं को बेचैन करके रख दिया।

उसका हर एक्शन आपराधिक चेहरे को ध्वस्त करके रख दिया। जरायम के दुनिया के खौफनाक चेहरे उस पुलिस अफसर से पनाह पाने के लिए बेताब रहे। जबतक गाजीपुर में उनकी पोस्टिंग रही, तबतक छोटी हो या बड़ी वारदात पुलिस ने अपने मोराल को हाई रखा। दबंगों को पानी पिलाकर रखा। उसी आईपीएस अफसर एक बार विश्वास किया गया। उस माफिया को गुजरात से लाने की जिम्मेदारी सौंपी गई। जो जिसके सामने सत्ता भी कभी नतमस्तक रहा करता है। जिनपर उमेशपाल की हत्या साजिश करने का संगीन आरोप लगा है।

उस आईपीएस अफसर का अभिषेक भारती है। अभिषेक भारती अपने एक्शन के कारण काफी चर्चा में रहे हैं। माफिया और गुंडों के खिलाफ उनके एक्शन ने उन्हें यूपी के तेजतर्रार पुलिस अधिकारियों में उनका नाम शुमार कर दिया है। 2018 बैच के आईपीएस अधिकारी अभिषेक भारती की इस टीम में एक अन्य आईपीएस के साथ तीन डीएसपी और 40 कॉन्स्टेबल शामिल थे। अभिषेक भारती इस समय प्रयागराज कमिश्नरेट में गंगानगर डीसीपी के पद पर तैनात हैं। इस पद पर रहते हुए उन्होंने कई खूंखार अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है।

गाजीपुर से अभिषेक भारती का तबादला प्रयागराज कमिश्नरेट में हुआ था। गाजीपुर में उन्हें ग्रामीण एसपी के पद पर तैनाती मिली थी। गाजीपुर में ग्रामीण एसपी रहते हुए अभिषेक भारती ने इंटरनेशनल हेरोइन तस्कर गिरोह के सदस्य अंकित राय उर्फ प्रवीण राय के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी। उसकी 80 लाख की संपत्ति 10 बिस्वा 15 धुर जमीन कुर्क किया गया था। अभिषेक भारती के इस एक्शन से गाजीपुर के अपराधिक महकमे में हड़कंप मच गया था। गैंगस्टर उपेंद्र राय के खिलाफ विभिन्न जिलों में कई धाराओं में 9 मुकदमे दर्ज थे। इस मामले में पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई की थी।

उमेश पाल हत्याकांड के बाद प्रयागराज पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। उमेश पाल के हत्यारों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। इस जांच में अभिषेक भारती और उनकी पूरी टीम की भूमिका महत्वपूर्ण है। दावा किया जाता है कि अभिषेक भारती बड़ी वारदातों को सुलझाने में सक्षम हैं। वो उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों की कुंडली बनाने में जुटे हुए हैं। प्रयागराज में पिछले दिनों इस मामले में कई एक्शन भी हुए हैं।

अभिषेक भारती को उमेश पाल हत्याकांड के साजिशकर्ता माफिया डॉन अतीक अहमद को साबरमती जेल से सब कुशल प्रयागराज पहुंचाने की अहम जिम्मेदारी मिली। जिसे उन्होंने शानदार तरीके से निभाया। अभिषेक भारती पर अतीक अहमद को सही सलामत यूपी लाने की जिम्मेदारी थी। क्योंकि यूपी विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने उमेश पाल के हत्यारों को मिट्टी में मिलाने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि यूपी के माफियाओं को मिट्टी में मिला दिया जाएगा। ऐसे में सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक महकमे तक में अतीक अहमद की गाड़ी पलटने का अंदेशा जताया जा रहा था। हालांकि, पुलिस अतीक को डरे सहमे हुए प्रयागराज पहुंच गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *