उत्तराखंड की आकांक्षा ने UPPCS में हासिल की सफलता, सेल्फ स्टडी से पाई चौथी रैंक

Akanksha Gupta UPPSC: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार को सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2022 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा परिणाम में लड़कियों का दबदबा रहा। टॉप 10 में 8 लड़कियां और दो लड़के हैं। यूपीपीसीएस की परीक्षा में उत्तराखंड की बेटी आकांक्षा गुप्ता को भी सफलता मिली है। उन्होंने चौथा स्थान प्राप्त किया है। इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है। आकांक्षा गुप्ता मूल रूप से राज्य के देहरादून जिले के मोहित नगर निवासी आकांक्षा गुप्ता ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने पीसीएस में चौथी रैंक हासिल की है।

बता दें कि अपने पांचवे प्रयास में यह सफलता अर्जित करने वाली आकांक्षा के पिता नरेंद्र गुप्ता एक टाइल्स कारोबारी है। अपनी प्रारम्भिक शिक्षा सेंट जूड स्कूल से प्राप्त करने वाली आकांक्षा ने डीआईटी यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर इंजीनियरिंग में स्नातक किया है। सबसे खास बात तो यह है इसके उपरांत उन्हें इंफोसिस जैसी नामी कंपनी में नौकरी का मौका भी मिला लेकिन सिविल सेवा में जाने के सपने के लिए उन्होंने न केवल इस नौकरी को छोड़ दिया बल्कि घर पर ही रहकर सिविल सेवा की तैयारियां भी शुरू कर दी। सबसे खास बात तो यह है कि आकांक्षा ने यह मुकाम बिना किसी कोचिंग के हासिल किया है। आकांक्षा ने अपनी इस अभूतपूर्व उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *