UPPSC Topper 2022: पान वाले की बेटी मोहसिना बानो बनी डिप्टी कलेक्ट, दूसरी कोशिश में हासिल की सफलता
Mohsina Bano Success Story: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (PCS) परीक्षा-2022 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया। इसमें शीर्ष 10 में से आठ स्थानों पर लड़कियों ने बाजी मारी है। टॉप टेन में आठ स्थानों पर लड़कियों को जगह मिलना बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। सातवें नंबर पर मोहसिना बानो को सफलता मिली है। मध्यप्रदेश में टीकमगढ़ जिले की रहने वाली मोहसिना बानो कक्षा 10वीं में जिले में तीसरा स्थान और 12वीं में जिले में टॉप करने पर कलेक्टर ने पुरस्कृत किया था। इस प्रोत्साहन ने सिविल सर्विस के क्षेत्र में जाने की प्रेरणा दी और एक पान की दुकान चलाने वाले पिता की बेटी ने डिप्टी कलेक्टर बनने में सफलता हासिल कर ली।
राज्य-प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) परीक्षा 2022 में टीकमगढ़ की बेटी मोहसिना बानो ने 7वीं रैंक हासिल कर बुंदेलखंड का गौरव बढ़ाया है। मोहसिना बानो यूपी में रहकर पढ़ाई करती है। पिता टीकमगढ़ में किराना और पान की दुकान चलाते हैं। वहीं, मोहसिना बानो की मां आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है। बिटिया ने प्रदेश के साथ-साथ परिवार का मान बढ़ाया है। परिजनों ने बताया, मोहसिना की पढ़ाई में बचपन से रुचि रही है। शहर में रहकर ही प्राथमिक शिक्षा ली। कक्षा 10वीं में जिले में तीसरा स्थान हासिल किया। एक्सीलेंस स्कूल से मैथ सब्जेक्ट से 12वीं में जिले में टॉप किया।
मोहसिना ने बताया कि 10वीं-12वीं में सफलता हासिल करने पर दोनों बार तत्कालीन कलेक्टर ने पुरस्कृत किया। इसी से उन्हें सिविल सर्विस में जाने की प्रेरणा मिली। पिछले दिनों साल 2021 का परीक्षा परिणाम जारी किया गया था। इसमें 5वीं रैंक के साथ मोहसिना ने यूपी में नायब तहसीलदार बनने में सफलता हासिल की थी। 27 अप्रैल को झांसी में ज्वॉइन करने के साथ मोहसिना को प्रशिक्षण में जाना था। लेकिन इसके पहले ही डिप्टी कलेक्टर के लिए चयन हो गया। डिप्टी कलेक्टर के चयन होने पर मोहसिना बानो ने कहा, लक्ष्य निर्धारित करके सच्ची लगन और ईमानदारी से मेहनत करें तो सफलता निश्चित मिलती है।