किसी बाॅलीवुड अभिनेत्री से कम नहीं है ये महिला ऑफिसर, दो बार क्रैक कर चुकी हैं UPSC परीक्षा, पढ़ें पूरी स्टोरी

IFS Arushi Mishra Success Story: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास करने के बाद एक उम्मीदवार आईएएस, आईपीएस और आईएफएस जैसे टॉप क्लास के पद हासिल कर सकते हैं। वहीं, मई में यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा 2023 को पास करने के लिए लाखों उम्मीदवार जी-जान से मेहनत कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको आईएफएस ऑफिसर आरुषि मिश्रा की सफलता की कहानी के बारे में बताएंगे, जो यूपीएससी परीक्षा के उम्मीदवारों के लिए प्रेरणा का काम करेगी।

आरुषि मिश्रा का जन्म 31 जनवरी 1991 को प्रयागराज में हुआ था। उनके पिता अजय मिश्रा सीनियर एडवोकेट और मां नीता मिश्रा लेक्चरर हैं। आरुषि के छोटे भाई अर्णव मिश्रा उत्तर प्रदेश में डिप्टी कलेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। आईएफएस आरुषि मिश्रा आगरा वन विभाग में डिप्टी डीएफओ हैं। स्कूली एजुकेशन उन्होंने रायबरेली से पूरी की है। वे पढ़ाई में काफी अच्छी थीं। 10वीं में आईसीएसई बोर्ड में 95.14 पर्सेंट और 12वीं सीबीएसई में 91.2 पर्सेंट मार्क्स हासिल किए थे। बारहवीं की परीक्षा पास करने के बाद उन्होंने इंजीनियरिंग परीक्षा की तैयारी की और आईआईटी रूड़की से ग्रेजुएशन की डिग्री ली। यहां से यूजी डिग्री लेने के बाद ही उन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा क्रैक करने की ठान ली थी।

बता दें कि यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2018 की भारतीय वन सेवा परीक्षा (IFoS) में, IFS अरुशी मिश्रा ने 229वां स्थान हासिल किया था। इसके बाद उन्होंने आईआरएस (IRS) का पद प्राप्त किया था। वहीं, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 16वीं रैंक हासिल की थी, जिसके बाद उन्होंने डीएसपी का पद भी प्राप्त किया था। हालांकि, इसके बावजूद उन्होंने एक बार फिर से यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा देने का फैसला किया। नवंबर 2021 में आईएफएस अरुशी मिश्रा ने आईएएस चर्चित गौर से शादी की। आईएएस चर्चित गौर 2016 बैच के अधिकारी हैं। उन्होंने आईआईटी दिल्ली से डिग्री हासिल की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *