Biharsharif Violence: DGP आरएस भट्टी ने किया हिंसाग्रस्त इलाके का दौरा, उपद्रवियों की शामत आनी तय बोले- कोई नहीं बख़्शा जाएगा

बिहार के नालंदा और सासाराम में अशांति और हिंसा रुकने के नाम नहीं ले रही है। मौके की नजाकत को देखते हुए डीजीपी आरएस भट्टी ने अब खुद दोनों जिलों की कमान अपने हाथ में ले ली है। पूरे देश में सरकार और प्रशासन की किरकिरी होने के बाद डीजीपी ने ये बड़ा फैसला लिया और अब अपने दल बल के साथ नालंदा में मौजूद हैं। इसके अलावा कमिश्नर कुमार रवि और डीआईजी राकेश कुमार राठी भी बिहारशरीफ में हिंसा के दिन से ही मौजूद हैं। साथ ही एटीएस एसपी संजय कुमार सिंह को नालंदा का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनाया गया है, जो पूरे हालात पर नजर बनाए हुए हैं। संजय कुमार भोजपुर के एसपी भी रह चुके हैं, वे 2012 बैच के आईपीएस हैं, इनका नाम कड़क व तेज-तर्रार अधिकारियों में शमिल है।
नालंदा पहुंचने के बाद सबसे पहले सर्किट हाउस में ही डीजीपी ने आला अधिकारियों के साथ बैठक की और जिले की स्थिति का जायजा लिया। इस मौके पर जिले के सीजेएम भी मौजूद थे। सर्किट हाउस में ही गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ चल रही है। डीजीपी आरएस भट्टी ने कहा कि वर्तमान में विधि व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में है लेकिन दो स्थानों में जो गड़बड़ियां की गई वहां पर कुल 109 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। लगातार उन लोगों की पहचान करके गिरफ्तारी की जा रही है। किसी भी ऐसे असामाजिक तत्व को बख्शा नहीं जाएगा और कानून के तहत पूरी ताकत के साथ उन से निपटा जाएगा। हम पूरी तरह से आश्वस्त करते हैं कि आगे ऐसी घटना होने नहीं देंगे।