IPS ज्योति यादव ने पंजाब सरकार में मंत्री हरजोत सिंह बैंस से रचाई शादी, सामने आई तस्वीरें
Harjot Singh Bains Wedding: पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस और IPS अधिकारी ज्योति यादव के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। शादी समारोह के कार्यक्रम का आयोजन पंजाब के रूपनगर जिले के एक गुरुद्वारे में किया गया था। नंगल के पास बिभोर साहिब गुरुद्वारे में सिख रीति-रिवाज के साथ शादी संपन्न हुई। फिलहाल, विवाह की तस्वीरें इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं। दोनों की हाल में सगाई हुई थी। शादी समारोह में पंजाब के सीएम भगवंत मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी कपल से मिलने पहुंचे। वहीं शादी समारोह को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
रूपनगर जिले के आनंदपुर साहिब निर्वाचन क्षेत्र से पहली बार विधायक बने बैंस मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार में शिक्षा मंत्री हैं। पेशे से वकील 32 वर्षीय बैंस आनंदपुर साहिब के गंभीरपुर गांव के रहने वाले हैं। पंजाब कैडर की आईपीएस अधिकारी यादव फिलहाल मानसा जिले में पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनात हैं। हरियाणा के गुरुग्राम से ताल्लुक रखने वाली यादव पिछले साल आप विधायक राजिंदरपाल कौर छीना के साथ सार्वजनिक बहस के बाद चर्चा में आई थीं। ज्योति उस समय लुधियाना में सहायक पुलिस आयुक्त थीं। ज्योति यादव आईपीएस बनने से पहले अन्ना आंदोलन में सक्रिय रही हैं। हरजोत बैंस पंजाब आम आदमी पार्टी के पहले कन्वीनर थे। बैंस की भी अन्ना आंदोलन में भूमिका अहम रही है। उसी दौरान उनकी ज्योति यादव से मुलाकात हुई।