फर्जी IAS बनकर कश्मीर में किया सैर सपाटा! Z प्लस सुरक्षा, अधिकारियों के साथ बैठकें… जानें किरण पटेल की पूरी कहानी
Fake Pmo Officer Kiran Bhai Patel: एक शख्स जो खुद को आईएएस अधिकारी बताता रहा, पूरे प्रोटकॉल के साथ घूमता रहा। सरकारी सुखों का फायदा उठाता रहा, उसका खेल सभी के सामने आ गया। अति संवेदनशील श्रीनगर में कोई शख्स खुद को फर्जी तरीके से पीएमओ का अफसर बताए और उसे सुरक्षा कवर मिल जाए और वो अफसरों की मीटिंग भी लेने लगे। कश्मीर पुलिस प्रशासन को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। जेड प्लस सिक्योरिटी कवर, बुलेटप्रूफ महिंद्रा स्कॉर्पियो एसयूवी और फाइव स्टार होटल में आधिकारिक आवास आदि…ये वो चीजें हैं, जिन्हें एक चालबाज ठग ने खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) का अफसर बताकर हासिल कर लिया था।
यह पूरा मामला जम्मू और कश्मीर का है, जहां पर गुजरात से मूल रूप से ताल्लुक रखने वाले किरण भाई पटेल नाम के इस कॉनमैन (ठग) ने जम्मू और कश्मीर प्रशासन को धोखे में रख उसके सुरक्षा ढांचे और सुविधाओं का आनंद उठाया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, किरण भाई पटेल नाम का शख्स पिछले अक्टूबर से कश्मीर घाटी का दौरा कर रहा था। अपनी गिरफ्तारी से पहले पटेल उरी में कामन पोस्ट, श्रीनगर के लाल चौक पर भी गया था। इतना ही नहीं उसने वहां के प्रशासन की आंखों में धूल झोंकते हुए केंद्र शासित प्रदेश के शीर्ष अधिकारियों के साथ बातचीत और बैठकें भी कीं।
सबसे बड़ी बात यह है कि उसके पास ट्विटर का ब्लू टिक है। पटेल ने खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अधिकारी के रूप में पेश करते हुए जम्मू और कश्मीर पुलिस द्वारा दी गई वीआईपी ट्रीटमेंट का आनंद लेते हुए कई वीडियो और तस्वीरें साझा की हैं। पटेल ने खुद को प्रधान मंत्री कार्यालय में रणनीति और अभियानों के लिए अतिरिक्त निदेशक के रूप में परिभाषित किया। पटेल ने ट्विटर बायो में इतनी डिग्रियों का जिक्र किया है कि आप हक्के-बक्के रह जाएंगे। उसके बायो में जो अन्य डिग्रियों का जिक्र है उनमें PHD (कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी, वर्जीनिया) MBA (IIM TRICHY), M. Tech (कंप्यूटर साइंस), B. E. कंप्यूटर (LD इंजीनियरिंग), विचारक, रणनीतिकार, विश्लेषक, अभियान प्रबंधक लिखा है।
पटेल ने टि्वटर पर कुछ वीडियो भी शेयर किए थे, जिन्हें उसने अपनी “ऑफीशियल विजिट” करार दिया था और इन क्लिप्स में वह पैरामिलिट्री के गार्ड्स के इर्द-गिर्द नजर आया था। किरण भाई पटेल ने गुजरात से अधिक पर्यटकों को लाने के तरीकों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठकें भी की थीं। दूधपथरी को टूरिज्म स्पॉट बनाने के बारे में भी उसने चर्चा की। सूत्रों के मुताबिक, ठग के बारे में जम्मू-कश्मीर पुलिस को खुफिया एजेंसी ने अलर्ट किया था। इसी के बाद ही उस पर कड़ी नजर रखी गई। जैसे ही वह दोबारा जम्मू-कश्मीर दौरे पर गया उसे अरेस्ट कर लिया गया। किरण भाई पटेल पर IPC की धारा 419, 420, 467, 468, 471 के तहत मामला दर्ज किया गया है।