इस IPS अधिकारी के कंधों पर है अतीक को साबरमती से प्रयागराज लाने की जिम्मेदारी, जानिए कौन हैं यह तेज तर्रार ऑफिस

IPS Abhishek Bharti: उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी अतीक अहमद को यूपी पुलिस की टीम साबरमती जेल से प्रयागराज ला रही है। अतीक को 6 गाड़ियों के काफिले से उत्तर प्रदेश लाया जा रहा है। काफिले में 2 वज्र वाहन भी शामिल हैं। अतीक को 45 पुलिसवालों की टीम सड़क मार्ग से लेकर आ रही है। उमेश पाल अपहरण मामले में मंगलवार को अतीक अहमद की कोर्ट में पेशी होगी।ऐसे में यह आपके लिए जानना रोचक होगा कि आखिर आतिक को लाने की जिम्मेदारी यूपी सरकार ने किसे सौंपी है…
अतीक अहमद को साबरमती जेल से यूपी लाने की जिम्मेदारी आईपीएस अभिषेक भारती को मिली है। अभिषेक भारती के साथ एक अन्य आईपीएस और तीन डीएसपी की कोर टीम को मिली इस टास्क को पूरा करने की जिम्मेदारी मिली है। अभिषेक भारती की गिनती प्रदेश के तेजतर्रार आईपीएस अधिकारियों में होती है। मौजूदा समय में वह प्रयागराज कमिश्नरेट में गंगानगर के डीसीपी हैं। इससे पहले IPS अभिषेक भारती गाजीपुर ग्रामीण के एसपी थे। अभिषेक भारती ने गंगानगर डीसीपी रहते हुए कई खूंखार अपराधियों को सलाखों के पीछे तक पहुंचाया है। तो वहीं, गाजीपुर में रहते हुए उन्होंने नशे के काले कारोबार पर सख्त कार्रवाई की थी।
गाजीपुर के एसपी रहते हुए अभिषेक भारती के नेतृत्व में अंतराज्यीय हेरोइन तस्कर गिरोह के सक्रिय सदस्य अंकित राय उर्फ प्रवीण राय के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई थी। बता दें कि अवैध तरीके से अर्जित की गई अंतिक राय की 80 लाख की अचल सम्पत्ति 10 बिसवा 15 धूर जमीन प्रशासन ने कुर्की की थी। इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईपीएस अभिषेक भारती सनसनीखेज वारदातों को सुलझाने के लिए जाने जाते हैं। उमेश पाल हत्याकांड में प्रयागराज पुलिस की ओर से की जा रही जांच में अभिषेक भारती और उनकी पूरी टीम अहम भूमिका में है।