ये हैं बिहार की पहली महिला IPS, 19 साल में कर दी गई थी शादी..जिन पर बनी है फिल्म जय गंगाजल

IPS Manjari Zarohar Success Story: वैसे तो हमने कई आईएएस और आईपीएस अधिकारियों की सफलता की कहानी सुनी है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी दबंग महिला आईपीएस कहानी बताने जा रहे हैं, जिनकी शादी 19 साल में कर दी गई थी। बॉलीवुड फिल्म ‘जय गंगा जल’ आपने देखी होगी तो प्रियंका चोपड़ा अभिनीत तेज तर्रार महिला पुलिस अधिकारी का रोल याद होगा। जय गंगा जल फिल्म इन्हीं पर बेस्ड है। यह कोई और नहीं, बिहार की पहली महिला आईपीएस मंजरी जरुहर हैं। इनकी IPS बनने की कहानी देश की हर बेटी को सुननी चाहिए जो अपनी ज़िंदगी में कुछ हासिल करना चाहती हैं।

मंजरी जरुहर देश की पहली पांच महिला आईपीएस अधिकारियों में से एक हैं। लेकिन आईपीएस मंजरी के लिए यहां तक पहुंचना आसान नहीं था। एक संपन्न और शिक्षित परिवार से होने के बावजूद महज 19 साल की उम्र में उनकी शादी कर दी गई थी। हालांकि शादी ज्यादा दिन नहीं टिकी। उन्हें भी बचपन से ही कुशल गृहणी बनने की हिदायतें मिली थी। स्कूल में कढ़ाई-बुनाई सिखाई गई तो घर पर मां ने खाना बनाने और घर संभालने में निपुण होने की सलाह दी। शादी टूटने के बाद मंजरी जरुहर ने हताश होने की बजाए अपने ख्वाब पूरे करने की ठानी।

शादी टूटने के बाद मंजरी ने खुद को किसी पर निर्भर न होते हुए खुद को संभालने का फैसला लिया। मंजरी जरुहर ने बताया कि उनके घर में कई IAS और IPS अफसर थे, जिनकों परिवार में बड़ा मान-सम्मान मिलता था और उनका एक रुतबा होता था। वहीं उन्हें देख मंजूरी ने ठान लिया कि वह एक IPS बनेंगी। इसके चलते ही वह दिल्ली आ गई और यहां आकर उन्होंने एक कोचिंग सेंटर में पढ़ने लगी। इसके बाद 1976 में मेहनत और लगन रंग लाई और सिविल सेवा प्रवेश परीक्षा पास की। रिटायरमेंट के बाद उन्होंने लेखन में भी हाथ आज़माया और इनकी एक बुक पब्लिश भी हो चुकी है। अगर आपके साथ कुछ गलत हुआ है तो उसके खिलाफ आवाज़ उठाइये,चुप मत बैठिये, अगर आप सहेंगे तो कल को ऐसे लोग आपको और परेशान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *