कहानी तीन फुट छह इंच हाइट वाली आरती डोगरा की, जिसे मां-बाप के लिए बोझ समझते थे लोग, वो बनीं IAS

IAS Officer Arti Dogra Success Story: किसी ने सच ही कहा है, ‘कोशिश करने वाले के लिए कुछ भी असंभव नहीं है’। सपने देखने और सफलता को परिभाषित करने वाली आईएएस अधिकारी आरती डोगरा का वर्णन करने के लिए ये शब्द बहुत छोटे हैं। अगर आपमें हिम्मत है और सच्ची लगन के साथ आरती डोगरा जैसा कुछ पाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं, तो आप निश्चित रूप से सबसे बड़ी सफलता हासिल कर सकते हैं। आज की सक्सेस स्टोरी है तीन फुट छह इंच हाइट वाली आईएएस अफसर आरती डोगरा की।

मूल रूप से उत्तराखंड के देहरादून की आरती 2006 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। आरती अपने माता पिता की इकलौती संतान हैं। उनके पिता राजेन्द्र डोगरा पेश से कर्नल और मां कुमकुम स्कूल प्रिसिंपल हैं। आरती की स्कूलिंग देहरादून के वेल्हम गर्ल्स स्कूल में हुई। दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्रीराम कॉलेज से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन की। पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए वापस देरहरादून गई। इसी दौरान उनकी मुलाकात देहरादून की डीएम आईएएस मनीषा से हुई। वे आईएएस बनने के लिए उन्हीं से प्रेरित हुईं। उन्होंने जो ठाना उसके लिए जमकर मेहनत की।

पहले ही प्रयास में लिखित परीक्षा और साक्षात्कार पास किया। आरती डोगर राजस्थान कैडर की आईएएस अधिकारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डॉक्टर्स ने आरती डोगरा के जन्म पर कहा था कि यह बच्ची सामान्य जिंदगी नहीं जी पाएगी। वहीं, लोगों ने भी ताने कसे थे। इसे परिवार के लिए बोझ बताया। यहां तक की आरती डोगरा के माता-पिता की दूसरी संतान पैदा करने की नसीहत दे डाली थी, मगर उन्होंने इसी इकलौती बेटी को कामयाब बनाने की ठानी और नतीजा यह है कि आज आरती डोगरा आईएएस अफसर हैं।

आपको बता दें, जब आरती का जन्म हुआ तो डॉक्टरों ने साफ कह दिया कि उनकी बच्ची सामान्य स्कूल में नहीं पढ़ पाएगी। लेकिन उनके माता-पिता ने उन्हें सामान्य बच्चों के साथ सामान्य स्कूल में ही पढ़ने के लिए भेजा। आरती के लिए सबसे बड़ी ताकत उनके माता- पिता बने, जिन्होंने आरती को कभी बाकी बच्चों से अलग नहीं समझा। उनके पिता ने उन्हें शुरू से ही प्रेरित किया ताकि वह पढ़ाई के अलावा खेलकूद और अन्य गतिविधियों में सामान्य बच्चों की तरह ही भाग ले सके। 3 फुट 2 इंच की आरती डोगरा देशभर की महिलाओं के लिए मिसाल बनकर उभरी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इनकी तारीफ कर चुके है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *