आर्यका अखौरी बनीं गाजीपुर की डीएम, जींस-टीशर्ट पहनने पर लगाई थी रोक
भदोही की जिलाधिकारी आर्यका अखौरी को भदोही से हटाकर गाजीपुर जिले का डीएम बना दिया गया है।

भदोही की जिलाधिकारी आर्यका अखौरी को भदोही से हटाकर गाजीपुर जिले का डीएम बना दिया गया है। बता दें कि IAS आर्यका अखौरी ने भदोही जिले में डीएम रहने के दौरान कर्मचारियों-अधिकारियों के जींस और टीशर्ट पहनकर कार्यालय में आने पर रोक लगा दी थी और उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी थी। इस आदेश के बाद वो अपने इस फैसले को लेकर चर्चा में आ गई थीं।