घायल बच्चे का दर्द देख रो पड़ीं IAS रोशन जैकब
इन दिनों सोशल मीडिया पर आईएएस रोशन जैकब की जमकर तारीफ हो रही है। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले में बस और ट्रक की टक्कर में हुए एक्सीडेंट में घायलों से मिलने पहुंची

इन दिनों सोशल मीडिया पर आईएएस रोशन जैकब की जमकर तारीफ हो रही है। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले में बस और ट्रक की टक्कर में हुए एक्सीडेंट में घायलों से मिलने पहुंची लखनऊ मंडल के कमिश्नर आईएएस रोशन जैकब का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि आईएएस रोशन जैकब एक बच्चे की हालत देखकर खुद भी रोने लगती हैं।
घायलों का हालचाल लेने अस्पताल पहुंचीं रोशन जैकब ने एक बच्चे को लेकर बैठी रोती मां को देखा। जिसके बाद वह मां से बच्चे की हालचाल लेने लगी तो उन्होंने बताया कि घर की दीवार बारिश के दौरान की गई थी। दीवार गिरने से उसकी एक बच्चे की मौत हो गई है वहीं उसका दूसरा बच्चा दीवार के नीचे दब गया। जिसकी वजह से उसकी रीढ़ टूट गई है। यह सब सुनकर महिला अफसर अपने आंसू नहीं रोक पाईं।