जानिए इस ब्यूटीफुल महिला IAS को, अच्छी-अच्छी हीरोइन भी हैं फेल
यूपी के बलिया जिले की रहने वाली गरिमा ने पहली बार 2012 में सिविल सर्विसेज का एग्जाम दिया और वो आईपीएस बन गईं. इसके बाद वो लखनऊ में 2 साल तक अंडर ट्रेनी एएसपी के तौर पर तैनात रहीं.
यूपी के बलिया जिले की रहने वाली गरिमा ने पहली बार 2012 में सिविल सर्विसेज का एग्जाम दिया और वो आईपीएस बन गईं. इसके बाद वो लखनऊ में 2 साल तक अंडर ट्रेनी एएसपी के तौर पर तैनात रहीं. इनकी दूसरी तैनाती झांसी में एसपी सिटी के तौर पर हुई. ड्यूटी के बीच समय निकालकर उन्होंने आईएएस की तैयारी की. ड्यूटी पर जाने से पहले रोज सुबह एग्जाम प्रिपरेशन करती थीं. यही नहीं, संडे की छुट्टी भी उनकी स्टडीज में बीतती थी.
2015 के यूपीएससी फाइनल में उन्होंने 55वीं रैंक हासिल की थी. गरिमा ने IPS बनने के 2 साल बाद शादी की. गरिमा के पति इंजीनियर हैं. गरिमा सिंह झारखंड में भी तैनात रहीं. आईएएस के पद पर रहते हुए उनके काम को लोगों ने काफी सराहा.