टॉपर श्रुति शर्मा समेत टॉप 20 को मिला IAS, कौन बना IPS, IRS और IFS, पूरी लिस्ट
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 ( UPSC Civil Services Exam 2022 ) में सफल अभ्यर्थियों को आवंटित सर्विस की लिस्ट जारी कर दी है।
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 ( UPSC Civil Services Exam 2022 ) में सफल अभ्यर्थियों को आवंटित सर्विस की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में देखा जा सकता है कि किस चयनित अभ्यर्थी को आईएस, आईपीएस, आईएफएस, आईआरएस जैसी तमाम सिविल सेवाओं में से कौन सी सेवा आवंटित हुई है। पहले 20 टॉपरों में सभी की पसंद आईएएस रहा इसलिए सभी को आईएएस आवंटित हुआ है। टॉप-20 अभ्यर्थियों में से किसी ने विदेश सेवा (आइएफएस) को पहली पंसद नहीं बनाया है जैसा कि पिछले कुछ सालों में देखने में आया करता था। आपको बता दें कि 30 मई को यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 का रिजल्ट जारी किया गया था। परीक्षा में श्रृति शर्मा ने पहला स्थान और अंकिता अग्रावल और गरिमा सिंगला ने दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया था।
क्रमांक रैंक रोल नंबर उम्मीदवार का नाम श्रेणी सेवा
1 1 803237 श्रुति शर्मा जनरल आईएएस —
2 2 611497 अंकिता अग्रवाल नरल आईएएस –
3 3 3524519 गामिनी सिंगला जनरल आईएएस —
4 4 5401266 ऐश्वर्या वर्मा जनरल आईएएस —
5 5 804881 उत्कर्ष द्विवेदी जनरल आईएएस —
6 6 834409 यक्ष चौधरी जनरल आईएएस —
7 7 886777 सम्यक एस जैन जनरल आईएएस
8 8 801479 इशिता राठी जनरल आईएएस —
9 9 1118762 प्रीतम कुमार ओबीसी आईएएस –
10 11 839316 शुभंकर प्रत्यूष पाठक जनरल आईएएस –
11 12 859275 यशार्थ शेखर जनरल आईएएस —
12 13 511100 प्रियंवदा अशोक म्हादलकर ओबीसी आईएएस —
13 14 840534 अभिनव जे जैन जनरल आईएएस –
14 15 7600782 सी यशवंतकुमार रेड्डी जनरल आईएएस —
15 16 849748 अंशु प्रिया ओबीसी आईएएस —
16 18 6624586 रवि कुमार सिहाग EWS IAS —
17 19 8500663 दीक्षा जोशी जनरल आईएएस —
18 20 854091 अर्पित चौहान जनरल आईएएस —
19 21 1903769 दिलीप के जनरल आईएएस –
20 22 808356 सुनील कुमार धनवंता एससी आईएएस –
21 23 304401 आशीष जनरल आईएएस —
22 24 5110593 पुसापति साहित्य जनरल आईएफएस –
23 25 863045 श्रुति राजलक्ष्मी जनरल आईएएस –
24 26 4121721 उत्सव आनंद ओ.बी.सी. आईएएस —
25 27 7914222 सक्षम गोयल जनरल आईएएस –
26 28 1009473 मंत्री मौर्य भारद्वाज जनरल आईएएस –
27 29 7102140 भविष्य जनरल आईएफएस –
28 30 502145 नमन गोयल जनरल आईएएस –
29 31 323860 अविनाश वी जनरल आईएफएस –
30 32 6605885 नवंदर अनय नितिन जनरल आईएएस –
31 33 3516855 जसपिन्दर सिंह जनरल आईएएस —
32 34 6305384 शाश्वत सांगवान जनरल आईएएस –
33 35 413129 कार्तिकेय जायसवाल ओबीसी आईएएस –
34 36 832383 जैस्मीन जनरल आईएएस –
35 37 1016184 वी संजना सिम्हा जनरल आईएएस –
36 38 859480 रवि कुमार ओबीसी आईएएस —
37 39 6313181 विशाल धाकड़ ओबीसी आईएएस –
38 40 854740 कुशल जैन जनरल आईएएस –
39 41 807878 सोनाली देव जनरल आईएएस –
40 42 5610120 स्वाति श्री से ओ.बी.सी. आईएएस –
41 43 623772 शुभम शुक्ला जनरल आईएएस –
42 44 7808206 अंजलि श्रोत्रिय जनरल आईएएस –
43 45 4914110 श्रद्धा शुक्ला जनरल आईएएस –
44 46 5604724 राम्या सी एस जनरल आईएफएस —
45 47 3531209 नमन कुमार सिंगला जनरल आईएफएस –
46 48 886823 आयुषी जनरल आईएएस
47 49 1105645 दिव्यांश सिंह ओबीसी आईएएस –
48 50 8101939 अभिजीत रे जनरल आईएएस –
49 51 4902568 अक्षय पिल्ले जनरल आईएएस –
50 52 1602688 अंकुर दास जनरल आईएएस –