नहीं थम रहा IAS के इस्तीफों का सिलसिला, एक और अधिकारी ने भेजा इस्तीफा
उत्तर प्रदेश में आईएएस अफसरों के इस्तीफे का सिलसिला जारी जारी है। इसी बीच विशेष सचिव राजस्व के पद पर तैनात वर्ष 2005 बैच के आईएएस गुरराला श्रीनिवासुलु ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए मंगलवार को अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक देवेश चतुर्वेदी को इस्तीफा भेजा है।
उत्तर प्रदेश में आईएएस अफसरों के इस्तीफे का सिलसिला जारी जारी है। इसी बीच विशेष सचिव राजस्व के पद पर तैनात वर्ष 2005 बैच के आईएएस गुरराला श्रीनिवासुलु ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए मंगलवार को अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक देवेश चतुर्वेदी को इस्तीफा भेजा है।
बता दें कि IAS श्रीनिवासुलु हमीरपुर के जिलाधिकारी रह चुके हैं, वह आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं। पिछले 6 सितंबर को उन्हें वहां से विशेष सचिव राजस्व के पद पर भेजा गया था। वहीं, वीआरएस न मिलने पर आईएएस विद्या भूषण ने भी इस्तीफा दे दिया है। नियुक्ति विभाग इनके संबंधित विभागों और जिलों में तैनाती अवधि का एनओसी लेने की प्रक्रिया जल्द शुरू करेगा, इसके बाद इस्तीफा स्वीकार करने संबंधी प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा।